बेटे के क्लोदिंग ब्रांड लांच के लिए दुबई पहुंचे शाहरुख़, स्टेज पर चढ़कर किया ‘झूमे जो पठान’ पर डांस

शाहरुख़ खान का अपना अंदाज अलग लेवल का क्रेज बनाता है. हाल में वो दुबई पहुंचे हुए थे और उन्होंने बेटे अब्राम के क्लोदिंग ब्रांड लांच के मौके पर जमकर माहौल बनाया. इस दौरान उन्होंने दुबई में इवेंट के बीच स्टेज पर चढ़कर जमकर डांस किया और पठान गाने पर शानदार डांस किया और अब यह वीडयो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बेटे के ब्रांड लांच पर दुबई में शाहरुख़ ने किया झूमे जो पठान गाने पर डांस

शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘किंग’ की तयारी में लगे हुए हैं. इस बीच वो दुबई पहुंचे थे और यहाँ पर बेटे के ब्रांड लांच पर उन्होंने शानदार अंदाज में फैंस का वेलकम किया,. इस मेगा इवेंट के दौरान आर्यन खान अपना ब्रांड Dyvol लांच कर रहे थे. इस बीच उन्होने स्टेज पर जब चढ़े तो अपनी फिल्म ‘पठान’ के गाने पर जमकर डांस किया और पूरे इवेंट में आये दर्शकों को दीवाना बना दिया.

शाहरुख़ का बेटे के ब्रांड लांच पर किया गया डांस अब हर तरफ वायरल है. दरअसल, शाहरुख़ ने झूमे जो पठान गाने पर शानदार अंदाज में डांस किया. इस दौरान उन्होंने डेनिम जैकेट और कार्गो पेंट पहनी हुई थी. वहीं सर पर एक कैप कैरी की थी और उनका यह लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा. फैंस अब वीडियो शेयर करते हुए उनकी जमकर तारीफ कर रहे और लुक देखकर उन्हें बादशाह बता रहे.

Leave a Comment