शाहरुख़ खान की तीसरी फिल्म Dunki आ रही है. अब यह फिल्म हर तरफ चर्चा में बनी है. फैन्स इसे देखने के लिए बेताब हैं. तो वहीं आम दर्शक भी उत्साहित हैं. जाहिर है इस साल शाहरुख़ दो ब्लॉकबस्टर फिल्म पहले ही दे चुके हैं. ऐसे में अब वह ब्लॉकबस्टर हैट्रिक की तयारी में है. इसके लिए अब फिल्म की रिलीज से 10 दिन पहले शानदार अंदाज में तैयारियां शुरू हो गई हैं. आइये आपको बताते हैं शाहरुख़ अब क्या क्या करने वाले हैं और कैसे फिल्म का प्रोमोशन कर रहे हैं.
Dunki Movie का प्रोमोशन हुआ शुरू
जी हां राजकुमार हिरानी और शाहरुख़ की सबसे बड़ी फिल्म का प्रोमोशन भी शानदार अंदाज में होने वाला है. Dunki Movie का देश के साथ दुनिया भर में लोग इंतजार कर रहे हैं. पहली बार हिरानी और शाहरुख़ की जोड़ी धूम मचाने आ रही है. ऐसे में शाहरुख़ ने सबसे पहले वर्ल्डवाइड ही इस फिल्म को प्रोमोट करने का प्लान किया है. इसके लिए सोशल मीडिया से लेकर ग्राउंड तक जबरदस्त तयारी की गई है.
बताया जा रहा है कि, फिल्म के पहले प्रोमोशन के लिए शाहरुख़ फिर से दुबई जा रहे हैं. हो सकता है इस बार भी जवान और पठान की तरह Dunki का ट्रेलर भी बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाए. इसके अलावा मुंबई में एक दो इवेंट हो सकते हैं. वहीं एक के बाद एक गाने और वीडियो फिल्म के रिलीज किये जा रहे हैं जिससे दर्शकों में क्रेज बढ़ता जाए और वह जब फिल्म रिलीज हो तो टूटकर सिनेमा हॉल पहुंचे. अब देखना होगा की इस बार क्या शाहरुख़ हैट्रिक लगाने में कामयाब होते हैं. इसी बीच अब आज फिल्म का नया गाना O Maahi भी रिलीज होगा जिसकी एक झलक सामने आई है.
ALERT: A beautiful storm of love & romance is approaching!#DunkiDrop5 – #OMaahi Promotional Video Out Soon!#Dunki releasing worldwide in cinemas on 21st December, 2023. pic.twitter.com/XkU170ZX2I
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) December 11, 2023
Salaar Vs Dunki को लेकर हर तरफ रही चर्चा
अब दिलचस्प बात यह है कि, 21 दिस्मबर को दो बड़ी फिल्म एक साथ आ रही हैं. ऐसे में यह Dunki Vs Salaar का क्लैश हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. एक तरफ प्रभास के फैन्स सालार को प्रोमोट करने में लगे हैं. तो उधर शाहरुख़ के फैन्स dunki को सोशल मीडिया पर जमकर प्रोमोट कर रहे हैं. यही नहीं फैन्स ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए भी बड़ी तयारी कर रखी है, यानि इस बार भी ओपनिंग वीकेंड पर बड़े रिकॉर्ड बनने के लिए तैयार हो रही है.