शाहरुख़ खान की तीसरी फिल्म रिलीज को तैयार है. डंकी की रिलीज से पहले शानदार अंदाज में मार्केटिंग जारी है. फैन्स जहाँ एडवांस बुकिंग खुलने को लेकर उत्साहित हैं. तो उधर दिल्ली से लेकर दुबई तक Dunki Movie के प्रोमोशन की जबरदस्त तयारी चल रही है. इसी बीच अब शाहरुख़ ने फिल्म के रिलीज से पहले देश के सभी बड़े डिस्ट्रीब्यूटर और थिएटर मालिकों के लिए बीती रात मुंबई में शानदार डिनर पार्टी ऑर्गेनाइज की. जिसकी फोटो सोशल मीडया पर वायरल है.
शाहरुख़ ने होस्ट की बड़ी डिनर पार्टी
जी हां दो ब्लॉकबस्टर दे चुके शाहरुख़ अब हैट्रिक लगाने आ रहे हैं. इसको लेकर उनके फैन्स और अन्य दर्शक काफी बेताब हैं. देश से लेकर विदेशों तक Dunki Movie की काफी चर्चा चल रही है. इसी बीच अब फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख़ ने मुंबई में एक बड़ी पार्टी भी रखी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पार्टी में सभी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और एक्सहिबीटर्स यानी थिएटर ओनर्स शामिल हुए थे.
अब कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसको लेकर कहा जा रहा है की यह उसी पार्टी की फोटो है. बहरहाल पार्टी में कई दिगज लोग भी शामिल हुए थे. यह इस तरह का पहला मामला है जब शाहरुख़ खान ने डिस्ट्रीब्यूटर और थिएटर मालिकों को पार्टी दी है. अब इसको लेकर भी तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं और लोग प्रतिक्रिया दे रहे.
डंकी का बुर्ज खलीफा पर होगा प्रमोशन
पठान और जवान की तरह इस बार भी शाहरुख़ खान डंकी (Dunki Movie promotion) को प्रोमोट करने के लिए दुबई जा रहे हैं. 19 दिसंबर को शाहरुख़ दुबई पहुंचेंगे और इसी दिन दुबई के बुर्ज खलीफा पर डंकी का ट्रेलर दिखाया जायेगा. यानी पिछली बार की तरह इस बार भी बड़ा इवेंट होने वाला है. जिसकी कवरेज वर्ल्डवाइड होगी। अब देखना होगा इस बार क्या फिर से शाहरुख़ खान 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हैट्रिक पूरी कर पायंगे. इस बार उनके सामने प्रभास की फिल्म भी आ रही है.