शाहरुख़ खान की Jawan Movie ने नया इतिहास रच दिया है. बॉक्स ऑफिस पर महज 7 दिन में ही फिकम 700 करोड़ के करीब जा पहुंची है. व्रोड़लवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अपना दबदबा दिखाया है. साथ ही हिंदी में भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई जारी है. लेकिन साऊथ रीजन में फिल्म उतना बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई है. इसको लेकर अब तरह तरह की बात सामने आ रही है. क्रिटिक्स भी कह रहे साऊथ वाले हिंदी फिल्मों को इतना प्यार नहीं दे रहे.
Jawan Movie का साऊथ रीजन में बॉक्स ऑफिस
एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान ने नया इतिहास रचा है. फिल्म सबसे तेज 500 करोड़ और 600 करोड़ कलेक्शन करने वाली पहली हिंदी और भारतीय फिल्म बनी है. महज 6 दिन में 600 करोड़ से अधिक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर अब तक की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोडा है.
लेकिन साऊथ रीजन में फिल्म को उतना प्यार नहीं मिल रहा है. जबकि इस फिल्म के डायरेक्टर और म्यूजिक कम्पोजर और लीड ऐक्ट्रेस सभी साऊथ सिनेमा के हैं. फिल्म ने पहले दिन तमिल और तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर करीब 10 करोड़ की ओपनिंग ली थी. यह सबसे बड़ा नंबर है अब तक का, लेकिन इसके बाद फिर यह धीमे धीमे कम हुआ. दूसरे दिन यानि 8 सितंबर को 7 करोड़ का कलेक्शन हुआ. फिर शनिवार को 9. 15 करोड़ और रविवार को भी करीब साढ़े 8 करोड़ का कलेक्शन हुआ. इसके बाद सोमवार से बेहद कम करीब ढाई करोड़ का कलेक्शन हो रहा.
#Jawan #BoxOffice Collections:
1st Week:Thursday: 65.50 cr Hindi, Tamil + Telugu: 9.50 cr
Friday: 46.23 cr Hindi, Tamil + Telugu: 7 cr
Saturday: 68.75 cr Hindi, Tamil + Telugu: 9.11 cr
Sunday: 71.63 cr Hindi, Tamil + Telugu: 8.47 cr
Monday: 30.50 cr Hindi, Tamil + Telugu:… https://t.co/2RWb1Mp0jN— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) September 13, 2023
Jawan Movie हिंदी बॉक्स ऑफिस कितना हुआ?
जाहिर है जवान फिल्म में शाहरुख़ खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण समेत कई अन्य चर्चित एक्टर हैं. वहीं पठान की अपर सफलता के बाद शाहरुख़ के फैन्स और दर्शक जवान देखने के लये बेकरार थे. ऐसे में इस फिल्म ने हिंदी में तो सबसे बड़े रिकॉर्ड बनाये हैं. पहले दिन ही फिल्म ने 65 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक ओपनिंग हासिल की.
इसके बाद शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यह आंकड़ा बढ़कर 75 करोड़, 78 करोड़ और 81 करोड़ के पास जा पहुंचा. आज तक के सिनेमा इतिहास में कोई भी फिल्म इतना ज्यादा कमाई एक दिन में नहीं कर पाई है. ऐसे में हिंदी में अब तक का कुल कलेक्शन भी 7 दिन में 320 करोड़ से अधिक हो गया है. अब आप समझ सकते हैं कि, यह फिल्म कितनी धमाकेदार है और शाहरुख़ का मेगा स्टारडम बड़े बड़ों के पसीने छुड़ा चूका है.