पठान और जवान के बाद शाहरुख़ फैमली ड्रामा और सोशल फिल्म लेकर आये. अब यह फिल्म भी जनता का दिल जीत रही है. बड़ा एक्शन और धमाल मचाने के बाद शाहरुख़ बहुत ही प्यारी और खूबसूरत फिल्म लाये जो जनता को कफी पसंद आ रही है. यही वजह है बॉक्स ऑफिस पर फिल्म काफी शानदार अंदाज में बिजनेस भी कर रही है और लोगों के दिल को छू रही है. आइये आपको बताते हैं फिल्म ने तीन दिन में कितना कलेक्शन किया है. वर्ल्डवाइड तो काफी शानदार है.
Dunki Box office Collection तीन में कितना हुआ?
राजकुमार हिरानी की फिल्म एक बार फिर दर्शकों के दिल को छू रही है. यह फिल्म आपको हंसाती भी है और इमोशनल भी करती है. लेकिन अब तक दर्शक एक्शन देखकर उसके दिआने हुए जा रहे थे. ऐसे में यह फिल्म युवाओं के बीच उतनी लोकप्रिय नहीं हो रही है. लेकिन फैमली ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है.
अब फिल्म ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड करीब 150 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. लेकिन इण्डिया कलेक्शन की बात करें तो यह अभी 85 करोड़ ही पहुंचा है. इसमें पहले दिन का 32 करोड़, दूसरे दिन 22 करोड़ और तीसरे दिन फिर करीब 32 करोड़ रपये का बिजनेस हुआ है. ऐसे में कुल मिलाकर 85 करोड़ के करीब पहुंचा है. अब अगर पठान और जवान के मुकाबले डंकी का बॉक्स ऑफिस तुलना करेंगे तो यह कम है क्योंकि यह उस तरह की बड़े एक्शन और धमाकेदार फिल्म नहीं है. लेकिन इस जॉनर में इस तरह की कमाई भी ऐतिहासिक है. धीमे धीमे फिल्म का क्रेज बढ़ रहा है जो लाइफटाइम कलेक्शन में मदद करेगा;.
#EXCLUSIVE: Dunki Box Office: Shah Rukh Khan Starrer Rajkumar Hirani Film Jumps On Day Three
Crossed 76.50 Cr Nett India & 158 Crore Worldwide Gross!
Sey To Cross 100 cr & 200 cr worldwide gross tomorrow!https://t.co/8xwwfod6Sz#srk #shahrukhkhan #shahrukh #pathaan #jawan… pic.twitter.com/JeJgomnX4F
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) December 23, 2023
सालार के मुकाबले डंकी काफी पीछे
अब एक साथ दो बड़े स्टार्स की फिल्म आई है, तो दोनों के बॉक्स ऑफिस की तुलना तो होगी ही. ऐसे में सालार और डंकी के कलेक्शन को लेकर काफी तुलनात्मक रिपोर्ट आ रही हैं. सालार एक्शन फिल्म है जिसकी वजह से वह डंकी के मुकाबले काफी आगे है. डंकी ने तीन दिन में इण्डिया में जितना कलेक्शन किया है उससे ज्यादा सालार का पहले दिन का ही कलेक्शन है. ऐसे में प्रभास इस बार शाहरुख़ खान पर काफी भरी पड़ते नजर आ रहे हैं.