शाहरुख़ खान की नई फिल्म डंकी रिलीज के साथ ही लोगों का दिल जीत रही है. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिस वजह से पठान और जवान के मुकाबले तो फिल्म का कलेक्शन कम है. लेकिन इस जोर के हिसाब से देखें तो बहुत शानदार कमाई हो रही है. फिल्म ने थर्स्डे को बड़ी ओपनिंग ली थी. इसके बाद शुक्रवार को दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन कम हुआ है. आइए आपको बताते हैं पूरी डिटेल फिल्म की इण्डिया में और वर्ल्डवाइड दो दिन में कितना कलेक्शन हुआ है.
Dunki 2 Days Collection कितना हुआ?
राजकुमार हिरानी और शाहरुख़ खान ने मिलकर लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म की कहानी और इमोशन लोगों के दिल को छू जा रहे हैं. यही वजह है की इस बार बिना एक्शन कॉमेडी और ड्रामा वाली फिल्म को भी इतना प्यार मिल रहा है. पहले दिन जहाँ फिल्म ने 32 करोड़ रुपये की ओपनिंग इण्डिया में हासिल की थी.
वहीं वर्ल्डवाइड डंकी कलेक्शन 58 करोड़ रपये हुआ था, तो अब दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन कम हुआ है. इण्डिया में फिल्म ने दूसरे दिन 21 करोड़ का बिजनेस किया. जो पहले दिन के मुकाबले काफी कम था. तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में फिर से उछाल दर्ज होने की बात कही जा रही है. बुकिंग्स और दर्शकों का क्रेज शनिवार को बढ़ रहा है. जाहिर है छुट्टी का दिन है तो बिजनेस भी अधिक होगा. अभी अनुमान है की तीसरे दिन फिल्म फिर से 32 करोड़ का इण्डिया कलेक्शन हासिल करेगी. यानी इस तरह से डंकी का दो दिन का कलेक्शन 52 करोड़ (Dunki India Collection 2 Days) रुपये हुआ है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन दो दिन का 90 करोड़ के करीब हुआ है.
#Dunki on Day 3 (Saturday) is expected to touch between
₹28cr – ₹32cr in India (Nett)Saturday Jump on the Way….. #Srk #ShahrukhKhan #Shahrukh #RajkumarHirani #JioStudios pic.twitter.com/wtPnxSVByR
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) December 23, 2023
Dunki Vs Salaar Box Office
एक दिन के अंतर में रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों के कलेक्शन दिलचस्प है. प्रभास की फिल्म सालार एक एक्शन फिल्म है जिसकी अपील मॉस ऑडियंस में ज्यादा है और यही वजह है इसका कलेक्शन भी डंकी के मुकाबले दुगना हुआ है. वर्ल्डवाइड और इण्डिया कलेक्शन के मामले में दोनों में प्रभास की सालार शाहरुख़ की डंकी पर काफी भारी पड़ी है. डंकी का पहले दी का वर्ल्डवाड कलेक्शन 58 करोड़ हुआ था. वहीं सालार वर्ल्डवाइड कलेक्शन 175 करोड़ हो गया है.