आज बॉलीवुड के बादशाह के नाम से मशहूर शाहरुख़ खान ने अपनी मेहनत से काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है. उनकी ख़ास बात रही की वो किसी को न कभी टारगेट करते हैं और न किसी का खराब सोचते हैं. सलमान की तरह बस अपनी सक्सेस और लाइफ पर ध्यान देते हैं. ऐसे में शाहरुख़ ने खुद इस बात का जिक्र किया था की उन्होंने लाइफ में यही सबसे खास चीज सीखी है.
शाहरुख़ ने जब बताया हैप्पी रहने का लाइफ मंत्रा
60 साल के होने जा रहे शाहरुख़ आज हिंदी सिनेमा के किंग कहे जाते हैं. यही नहीं हॉलीवुड में भी उनका काफी जलवा है और वो दुनिया के सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने फ़िल्मी लाइफ में बहुत उतार चढ़ाव देखें हैं जिसे उन्होंने काफी कुछ सीखा भी. कुछ समय पहले जब शाहरुख़ कपिल के शो पर पहुंचे थे, तो इस दौरान कपिल ने उनसे लाइफ लेसन बताने को कहा था.
यह भी पढ़ें: Suhana Khan की फिल्म में ‘डॉन’ बनकर लौटेंगे Shahrukh Khan, खबर आते ही झूम उठे फैंस.. पढ़ें डिटेल
इस सवाल पर शाहरुख़ (Shahrukh Khan On Life Lessons) ने कहा था, मैंने लाइफ में दो चीज सबसे खास सीखी हैं. सबसे जरुरी बात की कभी भी किसी के पचड़े या मसले में न घुसो या उसकी आलोचना करो. दो लोगों के बीच अनबन या लड़ाई में घुसने से हमेशा आपका ही नुकसान होता है. इसलिए हमेशा अपने काम से काम रखो और बढ़ते चलो तो आप हमेशा खुश रहोगे. शाहरुख़ कहते हैं- मैं आज तक यही रूल फॉलो करता आया हूँ.