एक साल में तीन धमाकेदार फिल्म देकर इतिहास रचने वाले शाहरुख़ अब नई फिल्म की तयारी कर रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर तरह तरह की ख़बरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अब खबर आई है की उनकी अगली सुपर एक्शन फिल्म के लिए केजीएफ वाले यश को अप्रोच किया गया है. तो आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और कौन डायरेक्टर बनाएगा यह फिल्म.
Shahrukh Or Yash Movie कौन बना रहा?
पठान, जवान और डंकी से धमाल मचा चुके किंग खान, अब अगली तैयरी में हैं. हालांकि 2024 में उनकी कोई फिल्म नहीं आ रही है. लेकिन अपकमिंग फिल्म के लिए तयारी जोरों पर है. अभी ऐसी खबर आई थी की शाहरुख़ अब संजय लीला भसनली के साथ अगली फिल्म करेंगे. लेकिन यह तय नहीं माना गया.
इस बीच अब फिर से दिलचस्प खबर सामने आई है. बताया जा रहा है की शाहरुख़ की अगली फ़िल्म के लिए अब यश को भी अप्रोच किया गया है. यह एक धमाकेदार एक्शन फिल्म होगी जिसके लिए अब केजेएफ वाले यश भी शामिल होंगे. अब देखना होगा की क्या यश को किंग खान के साथ काम करने का मौका मिलता है. वहीं बात करने फिल्म के डायरेक्टर की तो यह भी साऊथ सिनेमा के डायरेक्टर ही बनाएंगे.
Breaking News Alert!
Word on the street is that #Yash has been approached for a film alongside #ShahRukhKhan𓃵 #SRKYashCollab #BollywoodBuzz pic.twitter.com/briUnYg3N9
— Indian Box Office (@TradeBOC) January 31, 2024
यश और शाहरुख़ अपकमिंग फिल्म के नाम
बता दें, यश की अगली फिल्म भी अनाउंस हो गई है. इसका नाम टॉक्सिक रखा गया है. वहीं अब शाहरुख़ के अपोजिट भी उनके साइन किये जाने की बात आ गई है. उधर शाहरुख़ की फिल्मों की बात करें तो इसमें टाइगर वस पठान तो है ही. इसके अलावा वह एक और बड़ी दिलचस्प स्टोरी पर काम कर रहे हैं. फ़िलहाल अभी कोई नया अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. लेकिन फैन्स का क्रेज काफी ज्यादा है.