मायानगरी मुंबई से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि, बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ की सास (Shahrukh mother in law) पर पुलिस ने नियमों के उलंघन करने के मामले में नोटिस भेजा है साथ ही उनपर 3 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. आपको बता दें कि, यह पूरा मामला फ़ार्म हॉउस से जुड़ा हुआ है जिसको खेती की जमीन पर बनाया गया है.
जो जमीन खेती के लिए निर्धारित की गई थी उसपर फार्म हॉउस बनवा दिया गया जिसको वजह से कंपनी के खिलाफ 3 करोड़ का जुर्माना लगा दिया गया है.
शाहरुख़ खान की सास पर लगा 3 करोड़ का जुर्माना
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके चर्चा में आने के पीछे की वजह इस बार कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी सासु मां हैं. दरअसल शाहरुख़ की सास (Shahrukh Mother in Law) पर नियमों के उलंघन करने के मामले में भारी जुर्माना लगाया गया है. शाहरुख़ की सास सविता जोई ‘देजा वू’ नाम की एक कंपनी की डायरेक्टर हैं और फर्म पर यह जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि इस जमीन पर तत्कालीन कलेक्टर ने खेती करने की इजाजत दी थी, लेकिन यहां खेती की जगह आलीशान बंगला खड़ा कर दिया गया. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, नियमों का उलंघन किये जाने के चलते शाहरुख़ की सास (shahrukh Mother in Law) सविता छिब्बा पर इस मामले में 3 करोड़ का जुरमाना लगाया गया है.
बताया जा रहा है कि, इस बंगले को साल 2008 में बनाया गया था, जिसमें कई बॉलीवुड पार्टीज होस्ट की जा चुकी हैं. शाहरुख खान के लिए साल 2018 में रखी गई बर्थडे पार्टी भी इसी बंगले में हुई थी. यह बंगला 1.3 हेक्टेयर में बना है, जिसमें स्वीमिंग पूल से लेकर हेलीपैड तक का इंतजाम है.