Jawan Advance Bookings: शाहरुख़ की फिल्म देखने के लिए जनता बेताब, अब तक इतने लाख टिकट बिक गए

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ अब अपनी दूसरी सबसे बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले जो क्रेज और उत्साह लोगों में नजर आ रहा है वह विश्वास से परे नजर आ रहा है. जनता फिल्म की टिकट बुक करने के लिए टूट पड़ी है और अब तक कई लाख लोगों ने टिकट बुक कर लिए, इसी के साथ ही Jawan Advance Bookings के मामले में नंबर 1 बन गई है. आइये आपको बताते हैं कितने लाख टिकट बिक चुके हैं.

Jawan Advance Bookings ने बनाया रिकॉर्ड

जी हां साऊथ के यंग डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान ने धूम मचा रखी है. फिल्म को देखने के लिए जनता ऐसी दीवानी है जैसे मानों कोई शादी समारोह या त्योहार की तयारी चल रही हो. इस तरह का क्रेज पहली बार देखने को मिल रहा है. इतनी तेजी से लाखों टिकट बिक जाना अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है,

खबरों की माने तो, Jawan Advance Bookings नंबर अब 7 लाख के पार जा चूका है. इसमें तीन सबसे बड़े थिएटर PVR, INox और सिनेपोलिस में 3 लाख 3 हजार टिकट sale हैं. वहीं अन्य टिकट्स सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल और छोटे स्टेट लेवल में चलने वाले थिएटर्स में बुक हुए हैं. इस तरह से कुल 7 लाख से भी अधिक टिकट अब तक बुक हो गए हैं.

सबसे ज्यादा इन प्रदेशों में सेल हुए जवान के टिकट

अब बात करें अगर किन स्टेट में सबसे ज्यादा जवान फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है. तो वह भी आंकड़ा सामने आया है., फिल्म के ट्रेड पर नजर रखने वाले मनोबला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. हालाँकि इनमे कुछ राज्यों में टिकट कम लेकिन कमाई ज्यादा है, जिसकी वजह है टिकट के प्राइस। लेकिन जो नंबर सामने आये हैं उसे देखकर हर कोई दंग है.

ऐसे में अगर टिकट बिक्री के नंबर की बात करें, तो उसमे हैदराबाद नंबर 1 है. जहां 68407 टिकट सेल हुए हैं. लेकिन कमाई 1 करोड़ 66 लकह हुई है. वहीं दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा कमाई हुई है, जहां पर करीब 54238 टिकट सेल हुए हैं. इसी तरह से मुंबई, बैंगलोर और चेन्नई में भी 50-50 हजार से ज्यादा टिकट सेल हुए हैं. यानी अब यह साफ़ है Jawan Movie बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने जा रही है.

Leave a Comment