Shahrukh The King: जवान फिल्म ने रचा बड़ा इतिहास, महज 4 दिन में बनी भारत की नंबर 1 फिल्म..पढ़ें डिटेल

शाहरुख खान ने फिर से साबित कर दिया वो ही सिनेमा के असली बादशाह हैं. पहले पठान और अब जवान बनकर उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है. रिकॉर्ड इस कदर बन रहे हैं मानों ब्रेड और मख्हन लगाना हो. अब जवान फिल्म ने वो नया इतिहास रच दिया है जो आज तक कोई भी इंडियन फिल्म नहीं कर पाई है. जी हां जवान फिल्म अब भारत की सबसे बड़ी और पहली इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म बन गई है. आइये आपको बताते हैं डिटेल.

Jawan बनी इण्डिया की नंबर 1 फिल्म

एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान हर दिन एक मेगा रिकॉर्ड बना रही है. इन रिकॉर्ड के आसपास पहुंचना तो दूर यह नंबर सोच पाना भी किसी दूसरे सुपरस्टार के लिए मुश्किल है. सिर्फ सलमान भाई की टाइगर 3 ही एकमात्र फिल्म है जो यह नंबर हासिल करने का दम रखती है. बहरहाल अब जवान फिल्म ने दुनिया भर में अपना दबदबा दिखा दिया है.,

इसी के साथ फिर से यह साबित हो गया की इंडियन सिनेमा के असली किंग शाहरुख़ खान हैं. Shahrukh The King यूँ ही नहीं कहते, अब जवान फिल्म पहली भारतीय फिल्म बन गई जिसने सबसे तेजी से मात्र 4 दिन में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. फिल्म का क्रेज देश के साथ दुनिया भर के दर्शकों के सर पर चढ़कर बोल रहा है. यही वजह है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास लिख रही है. जिसे अब कोई नहीं रोक सकता.

जवान फिल्म का इण्डिया कलेक्शन कितना हुआ है?

अगर बात करें जवान फिल्म के इण्डिया कलेक्शन की तो यहां भी Jawan फिल्म नंबर 1 है. खुद शाहरुख़ ने अपनी ही फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यही नहीं साऊथ की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी हिंदी में टूट गया है. अब इण्डिया कलेक्शन के मामले में जवान का बॉक्स ऑफिस बाहुबली 2 को खतरे में डाल सकता है,

जवान फिल्म ने सिर्फ हिंदी में ही महज 4 दिन में करीब 270 करोड़ की कमाई दर्ज की है. यह अपने आप में ऐतिहासिक नंबर हैं. वहीं साऊथ यानी तमिल, तेलुगु के कलेक्शन को मिलकर बात करें तो फिल्म ने 4 दिन में सबसे अधिक 45 करोड़ का बिजनेस किया है. इस तरह से इण्डिया में जवान फिल्म का कलेक्शन महज 4 दिन में ही 350 करोड़ से अधिक का हो गया है. यह नंबर आज तक कोई भी हिंदी फिल्म नहीं हासिल कर पाई है.

Leave a Comment