बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ का जलवा अभी भी जारी है. उनकी फिल्म Jawan Box office पर करीब 50 दिन बाद भी अपना दबदबा बनाये हुए है. जवान के तूफान के आगे बड़े बड़े नहीं टिक पा रहे हैं. अब तक कई फ़िल्में आई और गई, लेकिन विक्रम राठौर का भौकाल कायम है. अब तक कई रिकॉर्ड बना चुकी फिल्म के नाम रोजाना एक नया रिकॉर्ड जुड़ता जा रहा है. आइये आपको बताते हैं फिल्म ने वर्ल्डवाइड और इण्डिया में कितना बिजनेस कर लिया है.
विक्रम राठौर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी
जी हां एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान ने ऐसा तूफ़ान मचाया है, जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा. 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म को अब करीब 50 (Jawan Box office 50 Days) दिन हो गए हैं. लेकिन आज भी फिल्म दर्शकों के बीच पसंद बनी हुई है. Jawan Box office पर निरतंर धमाकेदार कमाई करते हुए 1200 करोड़ कलेक्शन की तरफ बढ़ गई है,
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने करीब 1150 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही यह हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. यही नहीं केजीएफ और RRR जैसी फिल्मों को भी वर्ल्डवाइड (Jawan WorldWide Collection) लेबल पर मात दे दी है. ऐसे में अब लोग यह देखना चाह रहे हैं की यह फिल्म कहाँ जाकर रूकती है.
⭐️ #Jawan ALL LANGUAGES [#Hindi + #Tamil + #Telugu] total: 640.42 cr. #India biz. Nett BOC.
ALL TIME BLOCKBUSTER— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2023
Jawan India और Hindi Box office कितना हुआ?
शाहरुख़ खान ने विक्रम राठौर (Vikram Rathore Box office) बनकर ऐसा धमाल मचाया है जिसके आगे हर कोई बौना नजर आ रहा. खुद अपनी ही पठान का रिकॉर्ड तोड़कर पहले तो सबसे बड़ी फिल्म बन गई. वहीं भारत में भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस 600 करोड़ पार जा चूका है. जी हां Jawan India Box office की बात करें तो यह नंबर 642 (Jawan India Collection) करोड़ हो गया है. उधर जवान के हिंदी कलेक्शन को देखें तो यह भी 600 करोड की और बढ़ रहा है. फिल्म ने 582 करोड़ रुपये की कमाई तो सिर्फ हिंदी में ही कर ली है;. इससे आप जवान के तूफान का अंदाजा लगा सकते हैं.