पिछले 2 साल से लगातर ऐसा कहा जा रहा था कि अब बॉलीवुड का जलवा खत्म हो गया. साउथ की 2 4 बड़ी फिल्में आने के बाद से यह माहौल बनाया जा रहा था. लेकिन फिर क्या था नया साल शुरू हुआ और शाहरुख पठान बनकर सिनेमा घरों में आये और पूरा इतिहास ही बदल दिया. अब देश से लेकर दुनिया भर में सिर्फ पठान की ही चर्चा हो रही है, फैन्स से लेकर अन्य दर्शक हर कोई इस फिल्म को एक त्यौहार की तरह सेलिब्रेट कर रहा है.
यह भी पढ़ें: दुनिया के 50 महान एक्टर्स में अकेले भारतीय बने Shahrukh, देखें Empires List में और किसका नाम..
पठान ने दिखाया अपना किंग अवतार
4 साल बाद कमबैक करने वाले शाहरुख खान ने नया साल ही ऐतिहासिक रिकॉर्ड के साथ किया है. अब तक जहां हर तरफ साउथ साउथ हो रहा था, वहीं अब पठान आया और बॉलीवुड का जलवा दुनिया भर में छा गया. अब विरोध करने वाले भी मज़बूरी में तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वहीं शाहरुख सिनेमा के किंग बनकर अपना जलवा दिखा रहे हैं.
बॉलीवुड के असली बादशाह बनकर सामने आये शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिकॉर्ड कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. पहली ही फिल्म ने सिनेमा इंडस्ट्री का पूरा इतिहास बदल दिया है. 500 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ फिल्म हिंदी के साथ ही साउथ सिनेमा की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. अब यह रिकॉर्ड सिर्फ टाइगर सलमान खान ही तो’ड़ सकते हैं.
अब जवान बनकर बॉक्स ऑफिस पर आएंगे शाहरुख
पठान की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब शाहरुख की दूसरी फिल्म की चर्चा भी शुरू हो गई है. जाहिर है इस साल 2023 में अभिनेता की 3 बड़ी फिल्में रिलीज होनी हैं. जिसमे जवान और धु’न’की भी शामिल है. वहीं फिल्म ‘जवान’ में साउथ स्टार्स का भी जलवा देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की Pathaan फिल्म ने बना दिया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बन गए बॉक्स ऑफिस के बादशाह
फिल्म का निर्देशन भी साउथ के मशहूर निर्देशक एटली कर रहे हैं. साथ ही शाहरुख के अपोजिट विजय सेतुपति नजर आएंगे. वह अब अपने दमदार अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं. लोग कह रहे कि अब होगा असली जादू बॉक्स ऑफिस पर बनेंगे बड़े रिकॉर्ड. जाहिर है विजय सेतुपति विलेन रोल में सबसे दमदार माने जाते हैं, ऐसे में दूसरी फिल्म से भी शाहरुख़ बड़े रिकॉर्ड बनाने को तैयार हैं.