आर्यन खान के फैशन ब्रांड के लिए शाहरुख़ और सुहाना दोनों बने ब्रांड एम्बेस्डर, देखें स्टाइल और अदा..

शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान नए अंदाज में मार्किट में तहलका मचा रहे हैं. उन्होंने पहले तो बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने का प्लान किया है. इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. तो उधर वह अपना लग्जरी स्वेटशर्ट ब्रांड लांच कर चुके हैं. जिसके लिए खुद शाहरुख़ ब्रांड एम्बेस्डर बनकर एडवर्टिजमेंट कर रहे हैं. अब इस ब्रांड के साथ सुहाना भी जुड़ गई हैं. अब तीनों का साथ में एक नया पोज सामने आया है जो वायरल है.

आर्यन के ब्रांड के लिए शाहरुख़ बने एम्बेस्डर

जी हां आर्यन खान ने कुछ समय पहले अपना स्पोर्ट्स वियर ब्रांड लांच किया है. इसका नामा D’Yavol है जो एक लग्जरी अपेरल ब्रांड है. अब आर्यन बॉलीवुड के बादशाह के बेटे हैं. तो भला इसका क्रेज देश भर के लोगों में कैसा न होता. लांच होते ही इस ब्रांड ने तहलला मचा दिया है. हर तरफ से भयंकर बुकिंग आ रही हैं.

तो इधर खुद शाहरुख़ बेटे आर्यन के ब्रांड के लिए फेस यानी एम्बेस्डर बनकर प्रचार कर रहे हैं. अब बेटी सुहाना भी इस ब्रांड के साथ जुड़ गई हैं. पहली झलक इसकी समाने आई है और यह फोटो आते ही हर तरफ वायरल हो गई. फोटो में दिख रहा है, शाहरुख़ एक जीप में बैठे हैं. साथ में सुहाना खड़ी हैं और बगल में आर्यन भी पोज देते नजर आ रहे हैं. अब फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसपर प्रतिक्रिया दे रहे.

आर्यन खान की पहली फिल्म कब आएगी?

बात करें आर्यन की फिल्म करियर की तो वह एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, वह एक्टिंग डेब्यू से पहले बतौर डायरेक्टर फिल्म लांच करने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग चल रही है और आर्यन इसमें पूरी तरह से इन्वॉल्व हैं. इस फिल्म के नाम है Stardom जिसमे बॉबी देओल भी नजर आएंगे. उधर सुहाना की पहली थिएट्रिकल फिल्म में आएगी जिसका नाम King है. इस फिल्म में शाहरुख़ भी उनके साथ केमियो रोल में दिखेंगे.

Leave a Comment