बॉलीवुड के बादशाह इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. करीब 4 साल बाद वह बड़े परदे पर शानदार वापसी करने जा रहे हैं और उनकी फिल्मों की चर्चा हर तरफा हो रही है. फिल्में रिलीज होने में समय है लेकिन शाहरुख़ अलग-अलग अंदाज में लगातार फिल्मों का प्रचार करते नजर आते हैं. एक के बाद एक शाहरुख़ की 3 बड़ी फिल्मों का एलान हो चुका है. जिसको देखकर फैन्स बेहद उत्साहित हैं. इसी में एक फिल्म ऐसी भी है जिसमे मजदूरों के सबसे बड़े पलायन को दिखाए जाने की बात कही जा रही है.
जाहिर है शाहरुख़ की अब तक की सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म ‘पठान’ की हो रही थी. लेकिन इसके बाद शाहरुख़ की 2 और फिल्म ‘जवान और धुनकी’ का एलान भी हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही फ़िल्में के निर्देशक इंडस्ट्री के दिग्गज हैं.
अब फैन्स को शाहरुख़ की फिल्मों का बेसब्री से इन्तजार है. साथ ही अन्य लोग भी शाहरुख़ को बड़े परदे पर फिर से देखने को तैयार हैं. पठान के लुक्स तो हर तरफ चर्चा में हैं ही और यह सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. लेकिन हाल ही में जब साउथ के दिग्गज निर्देशक एटली की फिल्म ‘जवान’ का अनाउसमेंट हुआ तो हर किसी का ध्यान उधर चला गया.
मजदूरों के सबसे बड़े पलायन को दिखाएगी फिल्म!
एक तरफ शाहरुख़ एक्शन फिल्म कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ एक अहम मुद्दे पर बेहद भावुक और मजदूरों के द’र्द को बयान करने वाली फिल्म ‘धुनकी’ भी करने वाले हैं. खबरों की माने तो, यह फिल्म दुनिया के सबसे बड़े पलायन पर आधारित होगी.
पहले ऐसी चर्चा थी कि फिल्म का नाम ‘जहाजी’ रखा जायेगा। हालांकि बाद में हिरानी की फिल्म का एलान हुआ तो उसका नाम ‘धुनकी’ सामने आया. जिसमें बताया जाएगा कि साल 1800 में अंग्रेज किस तरह अविभा’जित भारत से हजारों की तादा’द में मेहनत क’श मजदूरों को एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया लेकर गए थे.
जी हां मजदूरों का नाम सुनकर आपको हालिया पलायन की याद आ गई होगी, लॉक डाउन के वक्त जब मजदूरों का पलायन हुआ था. लेकिन यह फिल्म उसपर नहीं बल्कि 18वीं सदी के पलायन पर निर्धारित बताई जा रही है.
कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं जिसमे बताया गया था कि, फिल्म में ‘गिर’मि’टिया मजदूर’ की कहानी बयान की जाएगी. बहरहाल इसको लेकर अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान तो नहीं हुआ है. लेकिन ऐसी चर्चाए हुई हैं. रिपोर्ट्स की माने तो इस यह वही फिल्म है जिसका निर्देशन ‘राजकुमार हिरानी’ करने वाले हैं.
शाहरुख को इसलिए पसंद आई कहानी
कहा जा रहा है कि, फिल्म की कहानी शाहरुख को को भी बेहद पसंद आई थी. ऐसा कहा जा रहा है कि, इसमें 220 साल पुराने ऐसे हिंदुस्तान के बारे में बताया गया है जिसमें पलायन की वजह से लाखों लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई थी.
वहीं अंग्रेजों की चालाकी का प्लॉट भी इसमें होगा, जिन्होंने तब के गरीबी, ला’चा’री, बेरोजगारी और भुख’म’री से त्र’स्त भारतीयों को एग्रीमेंट पर काम दिलवाले के बहाने अपने देश से दूर अनजान देशों में भेज दिया था. जहां उनका कोई अपना नहीं होता था और एग्रीमेंट के च’क्क’र में वे वापस भी नहीं आ पाते थे. बहरहाल चर्चाओं का दौर तो चलता ही रहता है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि हिरानी साहब की इस फिल्म की कहानी असल में क्या होने वाली है. यह तो आने वाले समय में ही साफ हो पायेगा.