इस साल शाहरुख़ खान ही शाहरुख़ हर तरफ नजर आ रहे हैं. नार्थ से लेकर साऊथ और हॉलीवुड तक सिर्फ किंग खान का जलवा देखने को मिल रहा है. पठान और जवान के बाद अब उनकी तीसरी सबसे बड़ी फिल्म Dunki रिलीज होनी है. इसी बीच अब ऐसी चर्चाएं शरू हो गई हैं कि क्रिसमस पर अब Dunki Vs Salaar होने वाला है. यह खबर कब शुरू हुई और अगर ऐसा होता है तो सबसे ज्यादा नुकसान किसका होगा. आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल.
SHahrukh or Prabhas बॉक्स ऑफिस क्लैश
एक तरफ मेगा स्टार शाहरुख़ खान की फ़िल्में लगातार रिकॉर्ड कमाई कर रही हैं. पठान, जवान के बाद अब Dunki आ रही है. यह माना जा रहा है कि, अब यह भी रिकॉर्ड कमाई कर इतिहास बदल देगी, लेकिन उसी बीच अब फिर से शाहरुख़ और प्रभास (Shahrukh vs Prabhas) की फिल्म का क्लेश होने की खबर सामने आने लगी.
पहले जवान फिल्म की रिलीज के बाद सालार आनी थी. लेकिन जवान की ऐतिहासिक ओपनिंग और देश भर में दिख रहे क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज पोस्टपोन कर दी. अब फिर से खबर शुरू हो गई की अब तो Dunki vs Salaar होने जा रहा है. लेकिन क्या इन प्रभास फिर से इतना बड़ा रिस्क लेंगे और हिंदी दर्शकों के फेवरेट शाहरुख़ के साथ अपनी फिल्म लेकर भारी नुकसान करवाएंगे. यह देखना होगा, बहरहाल अभी यह आधिकारिक तौर पर खबर नहीं मानी जा रही है.
Dunki vs Salaar में किसका होगा नुकसान?
पहले तो बता दें कि, यह खबर तब शुरू हुई जब सिनेमा हॉल वालों को एक मेल आया. ऐसा कहा जा रहा है कि, मेल में सालार की रिलीज 22 दिसंबर की रखने की बात लिखी थी. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडया पर हलचल मच गई. हर कोई अपनी अपनी राय देना लगा. लोग कह रहे कि, ऐसा हुआ तो प्रभास का सबसे ज्यादा नुकसान होगा.
प्रभास की पिछली 3 फ़िल्में वैसे भी बड़ी फ्लॉप रही हैं. अब उनको स्टारडम वापस लाने के लिए बड़ी फिल्म चहिये. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनका करियर भी खतरे में आ जायेगा और जलवा कम होने लगेगा. हिंदी दर्शकों के बीच दोनों ही फिल्मों का क्रेज है. लेकिन पठान और जवान के बाद शाहरुख़ का क्रेज अलग लेवल पर जा पहुंचा है. ऐसे में हिंदी और वर्ल्डवाइड लेवल पर प्रभास की फिल्म को काफी नुकसान हो सकता है. वहीं शाहरुख़ की फिल्म का कलेक्शन लाइफटाइम लेवल पर भी कम हो सकता है.