शक्तिमान ने जया बच्चन को सुनाई खरी खरी, कहा- इंडस्ट्री किसी की जागीर नहीं और न ही किसी ने हमे..

थाली में छेद वाले बयान को लेकर जया बच्चन की चौतरफा आलोचना हो रही है. आम लोगों से लेकर फिल्म स्टार्स तक जया बच्चन के बयान की निंदा कर रहे हैं. इस कड़ी में अब शक्तिमान का नाम भी जुड़ गया है और उन्होंने जया बच्चन पर गु’स्सा जाहिर किया। शक्तिमान यानि मुकेश खन्ना (Shaktiman Angry on Jaya Bachchan) ने बच्चन के बयान को लेकर काफी नाराजगी जताई और कहा कि, फिल्म इंडस्ट्री किसी की जागीर नहीं है. साथ ही कई और बड़ी बातें कह दी हैं.

जया बच्चन पर भ’ड़के मुकेश खन्ना

जी हां सदन में दिए अपने बयान की वजह से जया बच्चन को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया से लेकर अन्य जगह पर हर कोई जया बच्चन की आलोचना करता नजर आ रहा है. इसी बीच अब मुकेश खन्ना (Shaktiman angry on Jaya Bachchan) ने भी गु’स्सा जाहिर किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश ने कहा- ‘इस फिल्म इंडस्ट्री में सभी को काम करने का अधिकार है। फिल्म इंडस्ट्री कई साल से चली आ रही है और ये किसी की जागीर नहीं।

जया बच्चन के थाली में छे’द करने वाली बात पर मुकेश खन्ना ने कहा- ‘कोई कहता है कि जिस थाली में खाते हो, उसी में छे’द करते हो। ये बेहद खराब बयान है। इस इंडस्ट्री में हर कोई क’ड़ी मेहनत करता है। आपने हमें खाना नहीं दिया है। आपको ये टि’प्प’णी करनी चाहिए थी कि रवि किशन ने सही कहा या गलत।’

सच हमेशा क’ड़वा होता है

मुकेश खन्ना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोग हैं, जो ड्र’ग्स लिया करते हैं। ये अप’रा’ध है। इन लोगों पर स’ख्त ए’क्श’न होना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री को साफ-सफाई की जरूरत है। सच हमेशा क’ड़वा होता है।

आपको बता दें कि, इससे पहले भी मुकेश ने जया बच्चन पर नि’शा’ना साधते हुए कहा था कि वो इतना शोर क्यों कर रही हैं? हम यह नहीं कह रहे हैं कि इंडस्ट्री में हर कोई बु’रा है। हम कह रहे हैं कि कुछ बु’रे हैं और कुछ अच्छे हैं। हम सवाल कर रहे हैं कि कौन बुरा और कौन अच्छा है?

जया प्रदा ने भी ज्या बच्चन को लगाई फट’कार

जया बच्चन और कंगना के बीच अब जया प्रदा की एंट्री हो गई है. जया प्रदा ने रवि किशन और कंगना का समर्थन किया। उन्होंने एबीपी न्यूज संग खास बातचीत में कहा,” मैं रवि किशन जी का समर्थन करती हूं. उन्होंने जो बात कही कि देश के जितने युवा हैं उनको इस ड्र’ग्स की ल’त से बचाना जरूरी है. इतनी सी बात में इंडस्ट्री का कहां से इं’स’ल्ट हुआ है. मैं चाहती हूं जया जी बताएं कि एक के बाद एक जो लोग ड्र’ग्स केस में गि’र’फ्तार हो रहे हैं वो क्या है. हम इंडस्ट्री को क्यों ब’द’नाम करेंगे. जितना इंडस्ट्री पर आपका हक है उतना हमारा भी है.”

जय प्रदा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आगे कहा,” 10 साल पहले भी ड्र’ग्स का केस इंडस्ट्री में था. कई हमारे हीरो गिर’फ्तार हुए और जे’ल भी गए हैं. मैं सभी को गलत नहीं बोल रही लेकिन कुछ शामिल थे. आज जो सामने आया कि रिया चक्रवर्ती और उनके भाई ने जिस तरह सुशांत को इ’स्ते’माल किया उसमें कितने लोगों का नाम सामने आया है.”

Leave a Comment