Shamshera: एडवांस बुकिंग आज रात से होगी शुरू, दर्शकों को खुश करने के लिए मेकर्स ने अपनाई यह तरकीब

रणबीर कपूर की बहुचर्चित फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. यह फिल्म रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है जिसको देखने के लिए फैन्स काफी क्रेजी हैं. वहीं अब इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू होने जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को जन जन तक पहुंचाने के लिए मेकर्स ने बहुत ही शानदार तरकीब अपनाई है जो जनता को खुश कर सकती है. जाहिर है रणबीर करीब 4 साल बाद बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं, ऐसे में फैन्स बेताब हैं.

यशराज बैनर के तले बने फिल्म Shamshera का प्रमोशन जोर शोर से जारी है. फिल्म के गाने भी काफी ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसे में दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज तो काफी अधिक बन गया है. वहीं ‘संजू’ के बाद रणबीर की कोई फिल्म आ रही है, ऐसे में फैन्स तो काफी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.

Shamshera Advance Bookings Start tonight

रणबीर, संजय दत्त और वाणी कपूर स्टारर फिल्म Shamshera 22 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है. अभी फिल्म का प्रमोशन और इंटरव्यू जारी हैं और रणबीर वाणी के साथ अलग-अलग शहरों में जाकर फिल्म प्रमोट कर रहे हैं. इस बीच अब फिल्म के एडवांस बुकिंग की खबर सामने आ गई और अब आज रात यानी 17 जुलाई से आप लोग टिकट बुक कर सकेंगे.

दिलचस्प बात यह है कि दर्शकों का क्रेज और बढ़ाने के लिए अब मेकर्स ने शानदार कदम उठाया है. दरअसल फिल्म की टिकट प्राइस बेहद कम रखी गई है. जी हां यह इस आइडिया के साथ किया गया है कि फिल्म को देश भर में ज्यादा से ज्यादा देखा जाये.

Shamshera Craze in Public

जाहिर है जब मल्टीप्लेक्स में टिकट के दाम कम होते हैं तो दर्शक काफी अधिक संख्या में फिल्म देखने पहुँचते हैं. ऐसे में अब Shamshera के मेकर्स ने भी यह स्ट्रैटजी अपने है. फिल्म का एवरेज प्राइस मात्र 150 रुपये नजर आ रहा है. कई शहरों में तो बुक करने का ऑप्शन भी दिखाई देने लगा है.

इसमें पीवीआर जैसे सिनेमा घर में भी टिकट के प्रैस मात्र 150 से 200 तक ही नजर आ रहे हैं. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि अब इस फिल्म को देखने के लिए कितनी भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे. बता दें कि इससे पहले भूल भुलैया 2 के साथ भी मेकर्स ने यही तरीका अपनाया था.

उस समय भी टिकट के प्राइस बेहद कम रखे गए थे, हालांकि Shamshera के टिकट प्राइस तो भूल भुलैया से भी कम नजर आ रहे हैं. टिकट के प्राइस कम होने की वजह से कार्तिक की फिल्म 50 दिनों तक सिनेमा घरों में लगी रही और ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म देखने पहुंचे थे. यही वजह रही कि फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अब पहले दिन फिल्म की कमाई 25 से 30 करोड़ असानी से कर लेगी.

Leave a Comment