दिग्गज अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा का नाम फिर चर्चा में है. इस बार वह अपने बयान नहीं बल्कि अपनी शानदार जीत की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ ममता बनर्जी की पार्टी TMC ज्वाइन करने वाले शत्रुघ्न को अब जीत का स्वाद चखने को मिला है. यही नहीं यह जीत बहुत बड़ी जीत है जिसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है.
गौरतलब है कि, कुछ समय पहले ही शत्रुघ्न ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ अलग पार्टी में जाने का निर्णय लिया था. इसके बाद वह बिहार छोड़कर सीधा बंगाल जा पहुंचे. अब यहां पर उनको बड़ी जीत हासिल हुई है.
आपको बता दें कि, देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर उपचुनावों हुए थे. अब इनके रिजल्ट आ गए हैं.
इन सीटों पर कई बड़े चेहरों की इज्जत दां’व पर थी जिसमे एक नाम शत्रुघ्न सिन्हा का भी था. चुनाव नतीजे आने के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा एक बड़े नेता के तौर पर फिर से उभर कर सामने आये हैं.
सोशल मीडिया पर अब लोग शत्रुघ्न को बधाई देते नजर आ रहे. तो उधर शत्रुघ्न भी इस बड़ी और ऐतिहासिक जीत से काफी खुश हैं.
दरअसल, शत्रुघन सिन्हा बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी के उम्मीदवार थे. यहां से अब उन्होंने बड़ी जीत हासिल की है.
जबकि बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी के ही बाबुल सुप्रियो ने बड़ी जीत हासिल की है. उधर, बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर राजद के अमर पासवान विजयी हुए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि, आसनसोल लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने BJP की अग्निमित्रा पॉल को 2 लाख 64 हजार 913 वोट से हराया.
ये सीट पिछले साल बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. सुप्रियो BJP छोड़कर TMC में शामिल हो गए थे. वहीं अब शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा की उम्मीदवार को बड़े मार्जिन से हराकर अपना दबदबा कायम कर दिया है.
उधर महाराष्ट्र के कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री जाधव ने BJP के सत्यजीत कदम को करीब 19000 वोटों से करा’री शि’क’स्त दी. छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस कैंडिडेट आगे चल रहे हैं. भाजपा खाली हाथ रही.