इन दिनों देश में सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है. उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब तक नेताओं की बयानबाजी देखने को मिल रही है. पार्टियां जनता को अपनी ओर आकर्षित करने में लगी हैं. इस बीच बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan sinha praise Rahul) का एक बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल शत्रुघ्न ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भाजपा पर निशाना साधा। तो वहीं राहुल और प्रियंका की जमकर तारीफ़ की. यही नहीं उन्होंने इस दौरान कहा कि, बिना गांधी के देश नहीं चल सकता है.
आपको बता दें कि, शत्रु पहले भाजपा में था और उस दौरान वह कभी भी कांग्रेस पर निशाना साधने से पीछे नहीं हटते थे. लेकिन जबसे वह कांग्रेस में आये हैं उनके सुर बदल गए और जमकर राहुल और प्रियंका की प्रशंसा करते नजर आते हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan sinha praise Rahul) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह ट्वीट और पोस्ट के माध्यम से भी भाजपा पर निशाना साधते रहते हैं. इस बीच हाल ही में उन्होंने आजतक पर पत्रकार प्रभु चावला के शो सीधी बात में कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने जब पूछा कि क्या आपका भी विश्वास है कि गांधी परिवार के बिना कांग्रेस नहीं चल सकती है? इसपर सिन्हा ने कहा कि गांधी नाम के बिना तो इस देश में कुछ चल ही नहीं सकता है। बिना गांधी के तो नोट नहीं चलता है। फिर हमारे पास तो तीन गांधी हैं। बता दें कि शत्रुघन सिन्हा का मतलब राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से था।
वहीं जब भाजपा की बात आई तो उन्होंने कहा कि इस पार्टी में वन मैन शो और टू मेन आर्मी चलती रही है। उन्होंने कहा, ‘आप किसी भी बच्चे से पूछ लीजिए कि 5 मंत्रियों का नाम बताए। नहीं बता पाएगा क्योंकि मंत्री कोई है ही नहीं। सही मायने में कोई संतरी भी नहीं है।’
इस शो में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha Praise Gandhi Family) ने किसान आंदोलन पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा- मैं तो किसान आंदोलन के मित्रों को कह रहा था कि कृषि मंत्री से क्यों मीटिंग कर रहे है। मीटिंग करनी है तो वन मैन शो या टू मेन आर्मी से करें। वरना किसी के साथ कोई मीटिंग करने का फायदा नहीं है। बता दें कि भाजपा के सांसद रहते हुए भी वह कई बार पीएम मोदी और अमित शाह की आलोचना कर चुके हैं।
इधर अब शत्रुघ्न के बयान को लेकर भाजपा के कई नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई नेताओं के दिलचस्प बयान सामने आये हैं और उन्होंने शत्रुघ्न पर पलटवार किया। बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है, वहब इससे पहले भी भाजपा पर लगातार कई मुद्दों को लेकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.