बिहार के फाइनल नतीजों का सभी को इंतजार है और नेताओं की सांसे थमी हुई हैं. रात 10 बजे के बाद के जो रुझान हैं वो काफी दिलचस्प हो गए हैं और इसके साथ ही बिहार प्रीमियर लीग में अब सुपर ओवर होता हुआ नजर आ रहा है. वहीं एक एक करके नतीजे सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में अब बड़े चेहरों में से एक शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan sinha son Luv loss Election) के बेटे लव सिन्हा को भी हार का सामना करना पड़ा है.
जी हां बांकीपुर सीट जो हॉ’ट सीट कही जा रही थी वहां से शत्रुघन सिन्हा के बेटे लगातार पीछे चल रहे थे. वहीं अब खबर है कि, वह चुनाव हार गए हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, भाजपा का साथ छोड़ने के बाद से शत्रुघन का जलवा लगातार कम होता नजर आ रहा है.
लव सिन्हा की हुई हार
बिहार चुनाव में कई बड़े चेहरों को झट’का लगता हुआ नजर आ रहा है. इस कड़ी में अब लव सिन्हा (Luv Sinha) भारी वोटों से पिछड़ गए हैं. पिता शत्रुघ्न सिन्हा की ‘बिहारी बाबू’ वाली इमेज का फायदा मिलने की उम्मीद लव (shatrughan sinha son Luv Loss Election) को थी. लेकिन ये फैक्टर इस बार नहीं चला. बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनाव में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा को 14332 (28.61%) वोट मिले। तो वहीं बीजेपी के नितिन नवीन 31226 (62.34%) वोट हासिल कर बाज़ी मा’र ले गए.
ऐसे में भाजपा का साथ छोड़ना श;त्रु को लगातार नुकसान पहुंचाता नजर आ रहा है. इससे पहले शत्रु की पत्नी भी चुनाव में हार का सामना कर चुकी हैं. वहीं अब अपने बेटे को उसी सीट से उतारा और उनको भी हार का स्वाद चख’ना पढ़ा
पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में आती है बांकीपुर सीट
बिहार में अब शॉ’टग’न का जलवा कुछ कम हो रहा है. ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि पिछले और मौजूदा दौर के आंकड़े इस बात को पुख्ता कर रहे हैं. बिहार की बांकीपुर विधानसभा सीट पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में आती है.
पटना साहिब वही क्षेत्र है जहां से वो दो बार सांसद (लोकसभा व राज्यसभा) रह चुके हैं. जब वो BJP में थे. लेकिन आज इसी क्षेत्र के विधानसभा सीट से उनके बेटे लव सिन्हा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत हार से की.
BJP छोड़ते ही कम हुआ जलवा
जब से शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी छोड़ी है तभी से उनकी हार की गिनती शुरु हो चुकी है. बीजेपी छोड़ने के बाद 2019 में शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब सीट से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद के खिलाफ चुनाव ल’ड़ा था. लेकिन उन्हें यहां पर करा’री शिक’स्त मिली. भले ही 2014 में इस सीट से शत्रुघ्न सिन्हा को बड़ी जीत मिली थी.
इसके बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से उनकी पत्नी पूनम सिन्हा भी चुनावी मैदान में उतरीं लेकिन बीजेपी के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह के आगे वो भी ध’रा’शा’यी हो गईं. यूं तो माना जा रहा था कि पूनम सिन्हा यूपी चुनाव में बड़ा चेहरा होंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उस चुनाव में वो साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से हारी थीं.
103 सीटों पर घोषित हुए नतीजे
आपको बता दें कि, लम्बा इंतजार करते-करते अब आखिरकार आधिकारिक नतीजे घोषित होने लगे हैं. चुनाव आयोग ने 103 सीटों के नतीजे पेश किये हैं जिसमे NDA को अधिक सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
NDA की बात करें तो उनके कहते में 54 सीट आई है. जिसमे भाजपा ने 32, जेडयू ने 19, VIP ने 2 और हम पार्टी के खाते में 1 सीट आई है. दूसरी तरफ अगर महागठबंधन की बात करें तो उन्होंने 44 सीट पर जीत दर्ज की है. जिसमे आरजेडी को 29, कांग्रस को 7 और लेफ्ट को 8 सीटों पर जीत दर्ज हुई है. ऐसे में अभी तक 103 सीटों के नतीजे देखें तो NDA आगे है और कांग्रेस का हाल लेफ्ट से भी खराब नजर आ रहा है.