सुशांत मामले को लेकर पिछले काफी समय से आलोचना का सामना कर रहे करण जौहर, एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं. दरअसल इस बार वह शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan sinha) की वजह से चर्चा में हैं. जाहिर है करण को सोशल मीडिया पर आलो’चना का समाना करना पड़ा और उनपर नेपो’टिज्म फै’लाने का आरोप लगा. तो अब इसको लेकर शत्रुघ्न ने उनका बचाव किया है और कहा वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं.
सुशांत की मौ’त के लिए उन्हें दो’षी बताना बिलकुल गलत
नेपोटिज्म मुद्दे और सुशांत मामले को लेकर आलोचना का शि’कार हुए करण को अब शत्रुघन का साथ मिला है. दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले में फिल्ममेकर करण जौहर का बचाव (Shatrughan sinha support karan) किया है. उन्होंने न्यूज पोर्टल बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत केस में करण जौहर पर आ’रोप नहीं लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि करण जौहर किसी का भी करियर ख’त्म नहीं कर सकते. श’त्रु ने कहा,”सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त के लिए करण जौहर को दो’षी ठहराना अनु’चित और नि’र’र्थक है. सबसे पहले करियर बनाने या तो’ड़ने के लिए करण जौहर कौन है? मुझे नहीं लगता कि वह खुद को इस तरह से देखता है,”
आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे स्टार किड्स को लॉन्च किया
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे स्टार किड्स को लॉन्च करने के अलावा, करण ने नए फिल्ममेकर्स को भी काम दिया है. उन्होंने कहा,”मुझे नहीं लगता कि कोई भी आपके नसी’ब को बि’गा’ड़ सकता है. जो किस्मत में लिखा है वही होगा. जब मैं पटना से मुंबई आया था, तो मेरी जेब में कुछ सौ रुपये थे. मैं किसी भी कीमत पर एक अभिनेता बनने के लिए दृ’ढ़ था. मुझे बहुत अप’मान का सामना करना पड़ा. मैं उन्हें कभी नहीं भूला.”