शत्रुघ्न सिन्हा ने अक्षय पर साधा निशाना? कहा- जैसे गोदी मीडिया है वैसे ही कुछ गोदी कलाकार हैं जो..

शाहरुख़ के बेटे आर्यन को अभी भी जमानत नहीं मिल पाई है. बीते दिन हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनकी जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. लेकिन तब तक बादशाह के शहजादे आर्यन जेल में ही रहेंगे। 20 तारीख को अब अगली सुनवाई होनी है, तब तक के लिए उन्हें आर्थर रोड जेल में ही अपने दिन गुजारने हैं. बाकी कै’दियों के बीच अब आर्यन भी अपना समय बितयंगे। तो इधर लगातार फिल्म इंडस्ट्री से शाहरुख़ और आर्यन के समर्थन में आवाज उठ रही हैं. अब तो लोग यह तक कहते नजर आ रहे हैं कि, आर्यन को बस परेशान किया जा रहा है.

इसी बीच अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी आर्यन के समर्थन में आवाज बुलंद की थी. उन्होंने आर्यन को शरीफ लड़का बताते हुए कहा था कि, वह शाहरुख़ के बेटे हैं इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा. साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए अक्षय कुमार समेत अन्य स्टार्स पर भी तंज कसा था.

आर्यन मामले को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने अक्षय पर साधा निशाना

शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- आर्यन का विरोध किया जा रहा है, क्योंकि वह SRK का बेटा है. उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से शाहरुख ही कारण हैं, जिसके कारण उनके बेटे को निशाना बनाया जा रहा है. मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट जैसे और भी नाम हैं, लेकिन कोई उनके बारे में बात नहीं कर रहा है. पिछली बार जब ऐसा हुआ था, तो ध्यान दीपिका पादुकोण पर था.

हालांकि, इसमें अन्य नाम भी शामिल थे और जाने-माने नाम भी थे. लेकिन, ध्यान केवल उन्हीं पर था.” शत्रुघ्न सिन्हा का यह भी मानना है कि आर्यन के जरिए पॉवरफुल लोग शाहरुख को टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “इस बार उनके पास खेलने के लिए आर्यन खान है, क्योंकि वह शाहरुख खान के बेटे हैं और उन्हें एक्टर के साथ स्कोर करने का मौका मिला है.” शत्रुघ्न सिन्हा इस फैक्ट की ओर भी इशारा करते हैं कि NCB के अधिकारियों को आर्यन के पास से कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं मिला है.

शत्रुघ्न कहते हैं- आर्यन को मैं जानता हूं वह एक शरीफ और बहुत ही बढ़िया लड़का है. उसके संस्कार बहुत अच्छे हैं वह इन गलत हरकतों में नहीं पड़ सकता है. शत्रुघ्न सिन्हा ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “इस मामले में कोई भी शाहरुख के सपोर्ट में आगे नहीं आना चाहता. हर कोई सोचता है कि यह दूसरे व्यक्ति की समस्या है और उसे इससे निपटना चाहिए. वे चाहते हैं कि व्यक्ति अपनी लड़ाई खुद लड़े, फिल्म इंडस्ट्री में डरे हुए लोगों का एक समूह है. गोदी मीडिया की तरह ही वे गोदी कलाकर हैं.”

यही नहीं जब शत्रुघ्न सिन्हा से यह पूछा गया कि क्या शाहरुख को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया जा रहा है. इस सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “हम यह नहीं कह सकते कि यह उनका धर्म है जो आड़े आया है. लेकिन कुछ लोग अब उस विषय का इस्तेमाल करने लगे हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है. जो भी भारतीय है वह भारत का पुत्र है और हमारे संविधान के तहत सभी समान हैं.”

आर्यन मामले को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने अक्षय पर साधा निशाना

आपको बता दें कि, इससे पहले सिंगर विशाल डडलानी ने तो इसमें सियासी रंग बता दिया था. उनका कहना था कि, अडानी पोर्ट पर पकडे गए 3 हजार किलो ड्र’ग्स और लखीमपुर खीरी घट’ना में भाजपा नेता के बेटे को बचाने और इससे ध्यान हटाने के लिए आर्यन को निशाना बनाया गया है. नहीं तो इतना हल्ला नहीं होता। इसके अलावा ऋतिक रोशन, सुनील शेट्टी, हंसल मेहता, स्वरा भास्कर समेत कई बड़े नाम आर्यन और शाहरुख़ के समर्थन में आवाज उठा चुके हैं.

Leave a Comment