ऐतिहासिक जीत के बाद बिहार पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- यह लोग ज्यादा उछल रहे थे खामोश कर दिया

खामोश.. जी हां यह शब्द सुनकर ही आपके मन में एक नाम आता होगा. इन दिनों उनका नाम काफी चर्चा में बना हुआ है. इसके पीछे की वजह है उनकी चुनाव में ऐतिहासिक जीत. सही समझे.. हम बात कर रहे हैं अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा की जिन्होंने बंगाल की आसनसोल सीट से बड़ी जीत दर्ज की है.

बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न अब बंगाली बाबू कहला रहे हैं. लोकसभा उपचुनाव में हुई बड़ी जीत के बाद वह हाल ही में पहली बार पटना पहंचे थे.

Shatrughan sinha Win in Asansol

पटना में पहुंचने के बाद उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. तो वहीं इसके बाद शत्रुघ्न ने विरो’धियों पर करा’रा हम’ला बोलते हुए बड़ी बात कह दी. साथ ही एक नया नारा दे डाला.

गौरतलब है कि, कांग्रेस से टीएमसी में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल लोकसभा सीट के उपचुनाव में अपनी दवदेदारी पेश की थी. इस सीट पर भाजपा नेत्री से उनका मुकाबला था.

Shatrughan win  from BJP agnimitra paul
IC: Google

इस मुकाबले में शत्रुघ्न सिन्हा ने 3 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की और इसके साथ ही इतिहास रच दिया.

अब इस जीत के बाद से उनका नाम चर्चा मे बना हुआ है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे. तो वहीं अब शत्रुघ्न भी बंगाल से बिहार की राजधानी पटना पहुंचे.

Shatrughan sinha in patna After Big Win
IC: Google

हाल ही में पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में कुंवर सिंह के जयंती के मौके पर उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने देश और समाज के लिए अपना जीवन न्यो’छा’वर किया है. उन्होंने युवा से कहा कि अन्या’य के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार रहें.

इसके बाद पत्रकारों ने उनसे कई सवाल पूछे. महंगाई के विषय पर शत्रुघ्न ने कहा कि देश में महंगाई का मुद्दा बहुत गंभी’र है. महंगाई बढ़ी हुई है इस बात में सच्चाई है. महंगाई बढ़ी हुई है इसमें दो राय नहीं है.

वहीं विरोधियों पर हम’ला करते हुए कहा कि मेरे विरोध में जो चुनाव में लड़ने आए थे, मैंने उनको खामोश कर दिया.

बिहारी बाबू पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा मैं बिहारी बाबू हूं, बंगाली बाबू बन कर चुनाव ल’ड़ा और जीत गया. लेकिन सही मायने में हमारे मित्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जो कहते हैं वह सही है.

Shatrughan win from Asnasol
IC: Google

यही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं भारत माता की संतान हूं और हिंदुस्तानी बाबू हूं. जाहिर है इस जीत के बाद से शत्रुघ्न काफी खुश हैं और उन्होंने खुलकर भाजपा पर निशाना भी साधा था और कहा कि यह लोग तो साफ हो गए.

Leave a Comment