गरीबी बढ़ती जा रही, अमीरों की संपत्ति में चार चांद लग रहे और विपक्ष शांति से बैठा है- शत्रुघ्न

मोदी सरकार के खिलाफ देश में इन दिनों माहौल काफी बदला नजर आ रहा है. लगातार बढ़ रही महंगाई से देश के जनता का गुस्सा मोदी सरकार पर निकल रहा है. सोशल मीडिया पर जनता अपना गुस्सा जाहिर करती नजर आ रही है. हालांकि विपक्ष उस तरह से सरकार के विरोध में प्रतिक्रिया देते नजर नहीं आ रहा है. उधर देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसकी वजह से देश के सियासी गलियारे में हल’चल काफी तेज है. ऐसे में हर किसी की नजरें इसी प्रदेश पर बनी हुई हैं. इस बीच राजनेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा सरकार को निशाने पर ले रहे हैं.

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार प्रसार करने में जुटी हैं. एक तरफ जहां प्रियंका गांधी की एंट्री ने राज्य में राजनीति की दिशा बदल दी है. तो उधर इस बार जनता दबे सुर में ही सही लेकिन महंगाई को लेकर मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रही है.

महंगाई और बेरोजगारी से भाजपा सरकार बैकफुट पर

आम जनता के साथ ही कुछ फिल्म स्टार्स, खिलाड़ी और अन्य बड़ी हस्तियां भी बेल’गाम हो रही महंगाई को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब शत्रुघ्न सिन्हा ने भी केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने मोदी सरकार को विफल बताते हुए विपक्ष और देश की जनता को आवाज उठाने की अपील की है. जाहिर है शत्रुघ्न अक्सर भाजपा सरकार के खिलाफ खुलकर बोलते हैं और अब तो उन्होंने बड़ा हम’ला बोला है.

दरअसल शत्रुघ्न देश में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और अन्य मुद्दों से काफी आहात नजर आ रहे हैं. इन सब मुद्दों पर विपक्ष की चुप्पी से तो वह और ज्यादा नाराज हैं. ऐसे में उन्होंने ट्विटर पर कुछ ट्वीट कर जनता और विपक्ष से सवाल किया कि, आप सब चुप क्यों हैं.

मोदी सरकार पर जमकर बरसे शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा- भारत गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर होता जा रहा है. हम जानते हैं कि कई सरकारी स्वामित्व वाली एजेंसियों को बेचा जा रहा है. अर्थव्यवस्था अपने सबसे निचले स्तर पर है और बेरोजगारी का एक बड़ा शून्य है, हम चुप क्यों हैं? विपक्ष कोई विरोध नहीं कर रहा है? क’थित तौर पर विफल होने के साथ, विपक्ष भी शांति से बैठा है. आखिर हम कहां जा रहे हैं. अपने इस ट्वीट में उन्होंने विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को भी टैग किया है.

यानी शत्रुघ्न विपक्ष के साथ ही जनता से भी अपील कर रहे हैं कि, आप लोग इस सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएं। महंगाई अपने चरम सीमा पर है, बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है और देश की आर्थिक स्थिति किसी से छुपी नहीं। ऐसे में सभी को अब विरोध दर्ज करना चाहिए।

हालांकि आपको बता दें कि, विपक्षी नेताओं में राहुल गांधी खुले तौर पर लगातार मोदी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं.

गरीबी, किसान, महंगाई से लेकर अन्य जरूरी मुद्दों पर वह लगातार सवाल उठा रहे हैं. मोदी सरकार को आड़े हाथ लेने वाले नेताओं में राहुल गांधी पिछले काफी साल से अवल नंबर पर हैं. हालांकि कांग्रेस उस तरह से सड़क पर विरोध दर्ज नहीं कराती नजर आ रही है. जिस तरह से मनमोहन सरकार के समय भाजपा के नेता करते थे.

एमपी कांग्रेस ने कहा- मोदी जी जायेंगे अच्छे दिन आएंगे

बहरहाल यह तो तय है कि, बढ़ती महंगाई का खामियाजा भाजपा को आने वाले सभी चुनावों में उठाना पड़ सकता है. वहीं अब देखना होगा कि, शत्रुघ्न सिन्हा की इस अपील पर विपक्ष के नेता कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.

Leave a Comment