बॉलीवुड के यंग और उभरते हुए सितारे कार्तिक आर्यन अब शहजादा बनकर लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं. तो उधर अब ऐसा लग रहा है कि कार्तिक भी किंग खान शाहरुख के न’क्शे कदम पर बढ़ रहे हैं. ऐसा अब हाल में होता हुआ नजर आया जो हर तरफ चर्चा में बना है. दरअसल कार्तिक अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दुबई पहुंचे थे, यहां पर दुनिया की सबसे ऊँची इमारत पर कार्तिक की फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया जो काफी शानदार रहा.
यह भी पढ़ें: शहजादा बनकर दिलों पर राज करने आ रहे कार्तिक आर्यन, सलमान के एक गाने ने खोल दी अभिनेता की किस्मत
शहजादा पहुंचा बुर्ज खलीफा
जाहिर है इससे पहले अब तक कम ही स्टार्स बुर्ज खलीफा पर पहुंच पाते थे, हाल में पठान का ट्रेलर इस बिल्डिंग पर दिखाया गया था. वहीं अब कार्तिक की फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर भी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर चलाया गया है. जिसे देख कार्तिक आर्यन काफी खुश नजर आए.
बता दें कि, कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म का काफी शानदार अंदाज में प्रोमोशन कर रहे हैं. अभी तक वह जहां सिर्फ भारत में ही फिल्म प्रमोट कर रहे थे, तो अब उन्होंने शाहरुख की राह चलते हुए दुबई में भी अपना जलवा दिखाया. दिलचस्प यह रहा कि कार्तिक को देखने के लिए बुर्ज खलीफा के पास भारी संख्या में फैन्स मौजूद रहे.
Feeling like a Shehzada .. on Top of the world, literally 👑❤️ #BurjKhalifa pic.twitter.com/iq3GYbHtrp
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) February 16, 2023
भूल भुलैया के बाद शहजादा बनकर दिल जीतने आ रहे कार्तिक
कार्तिक की फिल्म शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिसमें कार्तिक, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन ने अभिनय किया है. बात करें संगीत की तो इसे प्रीतम ने दिया है. गाने दर्शकों के बीच काफी पसंद किये जा रहे हैं और फैन्स अब फिर से कार्तिक को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हैं.
यह भी पढ़ें: लव लाइफ को लेकर कृति सैनन का दिलचस्प बयान, कहा- इंडस्ट्री में कोई सिंगल ही नहीं जिसको मैं..
अल्लू अर्जुन की फिल्म का रीमेक है शहजादा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘शहजादा’ साल 2020 में आई अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है. वहीं अब कार्तिक इसके हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं जिसको रोहित धवन ने निर्देशित किया है. फिल्म इसलिए भी खास है कि इसमें कार्तिक पहली बार एक्शन अवतार में दिखने वाले हैं. इससे पहले, मेकर्स ने ‘शहजादा’ को 10 फरवरी को रिलीज करने का फैसला किया था, लेकिन अब फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.