शेखर सुमन ने रिया के खिलाफ खोला मो’र्चा, ट्वीट कर कहा- जल्द से जल्द हो रिया की गिर’फ्तारी..

सुशांत मामले में रिया से लगातार पूछताछ जारी है. एक तरफ सीबीआई अपनी का’र्रवाई में लगी है. तो दूसरी तरफ ED भी ए’क्शन में है और रिया से लेकर उनके घरवालों से लगातार स’ख्ती से पूछताछ कर रही है. वहीं सुशांत को न्याय दिलाने के लिए लगातार आवाज उठा रहे अभिनेता शेखर ने एक बार फिर रिया पर अपना गु’स्सा (Shekhar suman angry on Rhea) जाहिर किया है. उन्होंने अब रिया की गिर’फ्तारी की मांग कर दी है.

शेखर ने की डि’मांड- रिया हो गिर’फ्तार

जी हां सोशल मीडिया पर रिया के खिला’फ लगातार आवाज उठ रही है. तो वहीं अब रिया के खिलाफ शेखर सुमन ने अपना गु’स्सा (Shekhar suman demands Arr’est Rhea) जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया और रिया चक्रवर्ती को गि’रफ्तार करने की मांग की। शेखर सुमन, जो बिहार से हैं, सुशांत सिंह राजपूत के होमटाउन से भी, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि रिया अब रिहा नहीं हो सकती।

Shekahr demands to Arrest Rhea

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शेखर सुमन उन एक्टर्स में से एक हैं जो सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त के बाद से ही केस को सीबीआई के हाथ में देने की मांग कर रहे थे। उनका मानना है कि एक्टर की मौ’त आ’त्मह’त्या नहीं बल्कि म’र्डर है। इसके साथ ही शेखर ने कई और ट्वीट किए और सुशांत के केस में जो सवाल सामने आ रहे हैं उनपर अपनी राय रखी। उनका मानना है कि एक्टर का केस पॉलि’टिकल मु’द्दा ज्यादा बनता जा रहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आप सभी लोग देखिए आगे और क्या होता है, बस जो भी हो अच्छा हो और सुशांत को इं’साफ मिले। साथ ही उन्होंने # ArrestRhea हैसटैग इस्तेमाल करते करते हुए उनकी गि’रफ्तारी की मांग की है.

Rhea Praise Mahesh bhatt in a Viral Video

सुशांत के भाई और भाजपा नेता ने भेजा नोटिस

संजय राउत के बयान से नाराज सुशांत राजपूत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू (MLA Niraj Bablu) ने शिवसेना नेता और राजसभा सांसद संजय राउत को ली’गल नोटिस (Legal Notice) भेजा है. नीरज सिंह बबलू ने अपने वकील के माध्यम से राउत को ईमेल के जरिये ली’गल नोटिस भेजा है. ऐसे में अब देखना होगा कि राउत की इसपर क्या प्रतिक्रया सामने आती है. जाहिर है राउत के बयान के बाद ही सुशांत के भाई ने उनके खि’लाफ ए’क्शन लेने की बात कही थी. वहीं अब लॉक डाउन की वजह से उन्होंने ईमेल के जरिये ली’गल नोटिस भिजवाया है.

Leave a Comment