सुशांत मामले को लेकर लेकर अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar suman) लगातार आवाज उठा रहे हैं. तो वहीं शेखर का गुस्सा भी लोगों पर निकल रहा है. वह लगातर सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अब तक कुछ न हो पाने से वह काफी नाराज हैं.
इसी बीच अब शेखर ने एक ट्वीट कर खुली चेता’वनी दे दी है. शेखर का गुस्से का अंदाजा उनके इस ट्वीट को पढ़कर ही लगाया जा सकता है.
शेखर ने जताई नारा’जगी
जी हां शेखर (Shekhar suman angry) पिछले काफी समय से नारा’जगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं अब तक सुशांत मामले में कुछ न हो पाने से ऐसा लग रहा है कि, वह काफी नाराज हैं. दरअसल शेखर ने अपने ट्वीट में एक ऐसी बात लिख दी है जिसको पढ़कर हर कोई हैरान है.
शेखर ने लिखा- हम तुम्हे मा’रेंगे जरूर मा’रेंगे। लेकिन वो बं’दू’क भी हमारी होगी, गो’ली भी हमारी होगी और समय भी हमारा होगा। हालांकि यहां यह साफ़ नहीं हो पा रहा है कि, शेखर ने आखिर किस बात पर नारा’जगी जाहिर की है. साथ ही वह किसे यह चेता’वनी दे रहे हैं. लेकिन फैंस इस बात को सुशांत केस से जोड़कर देख रहे हैं और मामले में अब तक कुछ न हो पाने से उनके नाराज होने का अंदाजा लगा रहे हैं.
वहीं अब शेखर का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
दीपिका, सारा समेत अन्य को एनसीबी के सामने होना होगा पेश
ड्र’ग्स केस में खुलासे के बाद अब दीपिका पादुकोण की मु’श्कि’लें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल एनसीबी की तरफ से उन सभी एक्ट्रेस को समन जारी कर दिया गया है जिनके नाम ड्र’ग्स मामले में सामने आये थे. इनमे दीपिका, सारा अली श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सहित अन्य शामिल हैं. बताया जा रहा है कि, दीपिका अभी मुंबई में नहीं हैं, अभिनेत्री 25 सितंबर को एनसीबी के सामने पेश हो सकती हैं. रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा को कल NCB के सामने पेश होना होगा. श्रद्धा कपूर और सारा अली खान 26 सितंबर को NCB के सामने पेश होंगी.
इससे पहले एनसीबी ने मंगलवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को भी त’ल’ब किया था, लेकिन प्रकाश खराब स्वास्थ्य के कारण एजेंसी के सामने पेश नहीं हो पाई थीं.
रिया है अंदर अब आया दीपिका का नंबर
अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले केआरके (KRK takes on Deepika) ने दीपिका को लेकर बड़ी बात कही है. केआरके ने एक और ट्वीट में दीपिका को घे’रा है. जाहिर है जबसे ड्र’ग्स मामले में दीपिका का नाम सामने आया है. उसके बाद से लगातार लोग जम’कर दीपिका को ख’री ख’री सुना रहे हैं. तो इसी बीच केआरके ने भी दीपिका पर नि’शा’ना साधा।
केआरके ने एक ट्वीट किया है जो काफी चर्चा में है. दरअसल केआरके ने लिखा- रिया तो जेल के अंदर.. अब दीपिका का अगला नंबर। आपको बता दें कि, जबसे यह खुलासा हुआ है उसके बाद से सोशल मीडिया पर दीपिका की काफी छी’छा’ले’दर हो रही है.