अभिनेता शेखर सुमन सुशांत को न्याय दिलाने के लिए एक नई मुहीम चला रखी है. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उनको लोगों का साथ मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा. ऐसे में अब वह काफी दुखी नजर आ रहे हैं. इसको लेकर अब उनका गु’स्सा फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर निकला है और उन्होंने जमकर सभी को फट’कार लगाई है. साथ ही लोगों से अपील (Shekhar suman Appeal to Industry Peoples) की है कि, आप लोग ड’रें नहीं, सामने आएं और सुशांत को न्याय दिलाएं.
इंडट्री के लोग आगे आएं और सुशांत को न्याय दिलाने में मदद करें
सुशांत के नि’धन के बाद से जहां उनके फैंस लगातार उनको न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद किये हुए हैं. तो वहीं अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar suman stand For sushant) भी लगातार जांच करवाए जाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अब तक इस मामले में कुछ न हो पाने और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की चु’प्पी पर उनका गु’स्सा फू’ट पड़ा है.
शेखर ने ट्वीट कर लिखा- फिल्म इंडस्ट्री के लोग चुप हैं, मौन हैं. यह जो नि’शब्द हैं यह कौन हैं.. क्या वो इनका सगा या अपना नहीं था इसलिए यह शांत हैं. आप लोग आगे आएं यूं चुप न रहें. ड’रने से कुछ नहीं होगा. सुशांत को न्याय दिलाएं.’ वहीं अब शेखर का यह ट्वीट काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और लोग भी इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जाहिर है इससे पहले भी कई लोगों पर अपना गु’स्सा जाहिर कर चुके हैं. उनका कहना है कि, बड़े लोग उनके साथ जुड़े और सुशांत को न्याय दिलाने में उनका साथ दें.