सुशांत सिंह के नि’धन के बाद से उनके फैंस लगातार मामले की CBI जांच करने की मांग कर रहे हैं. वहीं अभिनेता शेखर सुमन ने सुशांत को न्याय (Shekhar suman demands Justice for Sushant) दिलाने के लिए एक फोरम का गठन भी किया है और वह लगातार मामले की जांच कराने के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं.
लेकिन अब तक इस मामले में कुछ भी हासिल न हो पाने से शेखर काफी दुखी हो गए हैं. उन्होंने अब सोशल मीडिया पर दुः’ख जाहिर करते हुए कहा- अब कोई भी मेरा साथ नहीं दे रहा है.
न परिवार साथ दे रहा, न सरकार
सुशांत के नि’धन से फिल्म इंडस्ट्री के लोग काफी दुखी हैं. कई लोग दुःख जाहिर कर रहे हैं, लेकिन सुशांत के फैन्स (Sushant rajput fans) का कहना है कि, कोई भी CBI जांच की मांग नहीं कर रहा है. हालांकि कंगना और पायल रोहतगी जैसे लोगों ने सवाल उठाये थे. वहीं अभिनेता शेखर सुमन ने उनको न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. मगर अब तक मामले में कुछ न हासिल कर पाने से वह काफी दु’खी (Shekhar suman said no one support me) हैं. उन्होंने ट्विटर पर कुछ ट्वीट कर दुःख जाहिर किया है.
वह लिखते हैं, इस मामले में मेरा कोई साथ नहीं दे रहा है. न तो परिवार साथ है और न ही सरकार. उन्होंने लिखा- यह बहुत ही दुःख की बात है कि, परिवार साथ दे रहा और न सरकार. इतने दिन हो गए लेकिन कोई पहल नहीं हुई. वहीं अब शेखर के इस ट्वीट पर सुशांत के फैंस उनका पूर्ण समर्थन करने की बात कह रहे हैं. लोगों ने कहा- सर आप नि’राश न हों, कोई साथ न दे, लेकिन हम साथ हैं.