CBI जांच को मिली मंजूरी, शेखर बोले- झूठी पुलिस और झूठी सरकार का सच अब होगा उजागर..जय श्री राम

आज करीब 45 दिनों बाद सुशांत के करोड़ों फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है. बिहार सरकार द्वारा की गई सीबीआई जांच की मांग को मंजूर कर लिया है. अब यह केस सीबीआई को ट्रांफसर कर दिया गया. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई ख़ुशी जाहिर कर रहा है. वहीं अभिनेता शेखर (Shekhar suman) ने भी ख़ुशी जताते हुए महाराष्ट्र सरकार पर नि’शाना भी सा’धा है.

शेखर बोले- अब झू’ठी सरकार का होगा प’र्दाफा’श

जी हां केंद्र सरकार द्वारा सुशांत मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने पर हर कोई ख़ुशी जाहिर कर रहा है. इसी बीच अब शेखर सुमन (Shekhar suman reacts on CBI enquiry Approval) ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर की और महाराष्ट्र सरकार को नि’शाने पर लिया। शेखर ने ट्वीट कर लिखा- झू’ठे लोग.. झू’ठी सरकार, पुलिस, झू’ठी रिपोर्ट.. सबका सच अब आएगा सामने। अब स’त्य की जीत होगी और झूठ परा’जित होगा.. जय श्री राम.

वहीं अब शेखर का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. जाहिर है शेखर उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए एक फो’रम तैयार किया था. साथ ही वह लगातार सवाल खड़े करते हुए मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में अब आज आखिर उनकी मुहीम और आवाज को सुना गया जिसके बाद वह काफी खुश नजर आ रहे हैं.

सुशांत के फैंस ने पीएम मोदी का जताया आभार

इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई ख़ुशी जता रहा है. सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. लोगों ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए ख़ुशी जताई है. एक यूजर ने लिखा- इधर भूमि पूजन तो उधर फैन्स की मुहीम को हरी झं’डी दे दी गई, वाह मोदी जी वाह.

CBI करेगी सुशांत मामले की जांच

सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार सरकार ने मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफा’रिश केंद्र को भेजी थी. अब केंद्र ने बिहार सरकार की ये सिफा’रिश मंजूर कर ली है. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील ने बताया कि उन्होंने सुशांत केस की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दी है. अब इस केस की सीबीआई जांच करेगी. बता दें, लंबे समय से सोशल मीडिया पर इस केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग हो रही थी.

Leave a Comment