सुशांत मामले में हमें आवाज बुलंद करनी होगी, नैशनल मीडिया कवरेज नहीं कर रहा- शेखर सुमन

सुशांत सिंह मामले (Sushant singh case) में मुंबई पुलिस अब भी जांच कर रही है. वह लगातार लोगों से एक के बाद एक पूछताछ कर रही है. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. ऐसे में सुशांत के फैंस (Sushant singh Fans) काफी मा’यूस हैं और वह CBI जांच की मांग कर रहे हैं. लेकिन इस मामले में अभी कुछ भी उनको हासिल नहीं हुआ. वहीं शेखर सुमन (Shekhar suman) भी काफी दुखी हैं और वह लगातार न्याय के लिए लड़ रहे हैं. अब उन्होंने घ’टना पर दुःख जाहिर किया है और लोगों से आवाज बुलंद करने की बात कही है.

मीडिया खबर नहीं दिखा रहा, हमें ही आवाज बु’लंद करनी होगी

सुशांत सिंह के नि’धन के बाद से उनके फैंस (Sushant singh Fans) काफी मायूस हैं. वह अभी तक इस घ’टना से उबर नहीं पाए हैं और लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से मामले की CBI जांच करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन घ’टना के इतने दिन बाद तक उनके हाथ सिर्फ मायूसी ही लगी है. आपको बता दें कि, सुशांत के फैंस के साथ ही कई फ़िल्मी सितारे भी CBI जांच की मांग उठाते हुए आवाज बु’लंद किये हुए हैं. इसमें शेखर सुमन (Shekhar suman) ने तो सुशांत को न्याय दिलाने के लिए एक फोरम भी बनाया है.

साथ ही वह लगातार सुशांत को न्याय दिलाने के लिए आवाज बु’लंद किये हुए हैं. ऐसे में अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुःख जाहिर करते हुए नैशनल मीडिया पर नार’जगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा- हमें अब आवाज बु’लंद करनी होगी.. नैशनल मीडिया और प्रिंट मीडिया ने तो सुशांत की खबरों पर ग्र’हण लगा रखा है. हर तरफ से आवाज उतनी चाहिए और प्रशासन पर दबाव बने जिससे मामले की जांच हो. जाहिर है सुशांत के फैंस जगह-जगह प्रद’र्शन भी कर रहे हैं. हाल ही में कुछ वीडियो सामने आये थे जिसमे सुशांत के फैंस सड़क पर त’ख्तियां लेकर बैठे थे और मामले की CBI जांच की मांग उठा रहे थे.

Leave a Comment