सुशांत मामले में ड्र’ग्स केस सामने आने के बाद से काफी हल’चल देखने को मिल रही है. तो वहीं जबसे बड़ी अभिनेत्रियों के नाम सामने आये. उसके बाद से कंगना से लेकर की फिल्म लगतार ने इन अभिनेत्रियों पर नि’शा’ना साधा। इसी बीच अब शर्लिन चोपड़ा भी कंगना के बयान का समर्थन करते हुए दीपिका को फट’कार लगाई है. बता दें कि शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra takes on Deepika) इससे पहले क्रिकेटर्स और सुपरस्टार्स की पत्नि’यों पर भी ड्र’ग्स लेने का आरोप लगा चुकी हैं.
हाल ही में कंगना रनौत ने वर्ल्ड में’टल हेल्थ डे पर अपनी फिल्म जज’में’टल है क्या को प्रमोट किया था. उन्होंने इस ट्वीट में दीपिका पादुकोण को लेकर तं’ज भी क’सा था और अब कंगना को एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने सपोर्ट किया है.
बता दें कि कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘हमने में’टल हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए जो फिल्म बनाई थी उसे कोर्ट में उन लोगों द्वारा घसी’टा गया जो डि’प्रे’शन की दुकान चलाते हैं. मीडिया के बै’न के बाद और फिल्म की रिलीज से कुछ समय पहले ही इस मूवी का नाम बदला गया जिसके चलते फिल्म की मा’र्के’टिंग में ज’टिल’ताएं पैदा हुईं। लेकिन ये एक अच्छी फिल्म है. अगर आपने आज तक ये फिल्म नहीं देखी है तो ‘वर्ल्ड में”टल हेल्थ डे’ के मौके पर जजमेंट है क्या फिल्म जरूर देखें.’
तो वहीं इसके बाद कंगना के ट्वीट को शर्लिन (sherlyn takes on Deepika padukone) ने रिट्वीट करते हुए उनका स्पोर्ट किया। शर्लिन ने लिखा- ‘कंगना जी,सही कहा आपने,ये लोग मा’ल फूं’क के डि’प्रे’शन के नारे लगाते हैं और देश की युवा पीढ़ी को अं’ध’कार में ढ’के’लते हैं. दो वक़्त की रोटी कमाने के लिए जो मजदूर सुबह शाम मजदूरी करता है, क्या उसे डि’प्रे’शन नहीं होती है? क्या डि’प्रे’शन से राहत पाने के लिए हम माल का सेवन करना शुरू कर दें?’
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्र’ग्स एं’गल सामने आने के बाद दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान जैसी अभिनेत्रियों से एनसीबी ने पूछताछ की थी. दीपिका की अपनी मैनेजर के साथ चै’ट्स सामने आई थीं जिसमें वे मा’ल के बारे में बात करती दिखी थीं.
वही श्रद्धा कपूर की भी सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से चैट्स सामने आई थी जिसमें श्रद्धा कपूर सीबी’डी ऑ’यल मांग रही थीं. इसके बाद अब इन अभिनेत्रियों की जांच चल रही है. तो वहीं इसमें कई फ़्रिलम अभिनेताओं के नाम सामने आने की बात भी कही जा रही थी. अब देखना होगा कि, आखिर एनसीबी की जांच में आगे क्या खुलासे होते हैं.