देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को लेकर हर तरफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. हाल ही में हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. यही नहीं बॉलीवुड स्टार्स भी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, इस कड़ी में शिल्पा शेट्टी ने नाराजगी जाहिर करते हुए पीएम मोदी के नाम खुला खत (Shilpa open letter to PM) लिखा है.
शिल्पा शेट्टी का फूटा गुस्सा, पीएम को लिखा ओपन लेटर
हैदराबाद, बिहार और उन्नाओ में हुए जघन्य अपराध के बाद देशभर के लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. फिल्म जगत से लेकर आम लोग और क्रिकेट स्टार्स हर कोई महिलाओं पर हो रहे अपराध को लेकर काफी गुस्से में हैं. ऐसे में अब शिल्पा शेट्टी ने भी पीएम मोदी को खुला खत (Shilpa open letter to PM) लिखते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर इन जघन्य अपराधों की खबर की फोटो शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है.
शिल्पा ने काफी लंबा लेटर लिखा है जिसमे उन्होंने ‘बेटी बचाओ अभियान’ पर भी निशाना साधते हुए मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा-बेटी बचाओं सिर्फ कहने से फर्क नहीं पड़ेगा, अगर इसपर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है तो, वह कहती हैं कि, रोजाना इस तरह की ख़बरें सुनकर और पढ़कर मन अंदर से विचलित हो जाता है.
अधिकारियों से की सख्त कानून बनाने की मांग
शिल्पा ने लेटर में नाराजगी जाहिर (Shilpa open letter to PM) करने के साथ ही सख्त कानून बनाये जाने की मांग की है. वह लिखती हैं-मैं अपने अधिकारियों से अपील करती हूं की ऐसे दोषियों के लिए सख्त कानून बनाये जाएं जिससे यह लोग बच न सके. आज अपराधी खुले आम घूम रहे हैं जिससे रोजाना नए अपराधी जन्म ले रहे हैं.