तांडव विवा’द पर शिवसेना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- BJP अब हास्य व्यंग वाली पार्टी बन गई है..

अमेजन पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर अब देश भर में विरोध देखने को मिल रहा है. इस सीरीज को लेकर सियासी हल’चल भी काफी देखने को मिल रही है. इस कड़ी में अब शिवसेना ने भी इस सीरीज पर हो रहे विवा’द पर प्रतिक्रिया दी और भाजपा पर निशाना साधा। शिवसेना ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब हास्य-व्यंग्य का विषय बन गई है. शिवसेना (Shiv sena takes on BJP over Tandav) ने कहा है कि पार्टी रोज नए स्वांग-ढोंग रचकर जनता का मनोरंजन करने का प्रयास करती है लेकिन उनके प्रपंची जनता को पसंद नहीं आते.

दरअसल तांडव सीरीज में दिखाए गए दृश्यों पर लोग काफी नाराजगी जता रहे हैं. सीरीज के मेकर्स पर हिंदू देवी देवताओं का अप’मान करने का आरोप है, तो वहीं अब शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिये भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि, पार्टी आज एक मजाक का पात्र बनकर रह गई है.

तांडव पर शिवसेना ने भाजपा पर बोला हम’ला

एक तरफ जहां देश भर में तांडव को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार टीम पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता इस मुद्दे पर विवा’द को लेकर भाजपा पर निशाना साधने में लगे हैं. इसपर अब ताजा प्रतिक्रिया शिवसेना की आई है.

तांडव मेकर्स की बड़ी मुसीबत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमएफ हुसैन का हवाला देते हुए शिवसेना ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं के संदर्भ में किसी भी प्रकार के अपमा’नजनक संवाद शिवसेना ने कभी भी बर्दा’श्त नहीं किए हैं. बता दें कि एम एफ हुसैन महान चित्रकार थे, लेकिन उन्होंने हिंदू देवताओं के चित्र जिस तरह से बनाए, उस पर शिवसेना ने आपत्ति जताई थी. विवाद इतना बढ़ा कि एमएफ हुसैन को देश छोड़कर जाना पड़ा था.

शिवसेना ने कहा है, ”तांडव नाम की एक वेब सीरीज हाल ही में प्रदर्शित हुई है. कहा जाता है कि यह सीरीज मौजूदा राजनीति की वास्तविकता पर आधारित है. दिल्ली की राजनीति, यूनिवर्सिटी में सियासी खीं’चतान, इस तरह के कुछ विषय इसमें दिखाए गए हैं. इस बीच इस सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं के संदर्भ में कुछ आप’त्तिजनक संवाद होने का हो-हल्ला बीजेपी ने मचाया है. भगवान शंकर और नारद के संवाद में श्रीराम का उल्लेख उपहा’सात्म’क तरीके से किए जाने का ‘तांडव’ बीजेपी ने शुरू किया.”

शिवसेना ने कहा- भाजपा जो कह रही है उस पर संदेह है

शिवसेना ने कहा है कि बीजेपी ने जो ‘तांडव’ शुरू किया है, उसमें प्रामाणिकता का अंश कितना है, उस पर संदेह है. सामना ने लिखा है कि जो ‘तांडव’ के विरोध में खड़ी है, वही बीजेपी भारत माता का अप’मान करनेवाले उस अर्णब गोस्वामी के संबंध में मुंह में उंगली दबाकर चुप क्यों बैठी है?

Sanjay raut takes on NCB Investigation

आपको बता दें कि, इस सीरीज के मेकर्स पर देश के कई शहरों में केस दर्ज हो चुका है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम भी टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह चुके हैं. अखिलेश यादव ने भी इस सीरीज को लेकर भाजपा पर ही निशाना साधा था और कहा था कि, वह देश के अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है.

तांडव के कलाकरों पर कानूनी कार्रवाई होगी- केशव मौर्या

बीते दिन सीएम योगी के सूचना सलाहकार ने कलाकारों पर कार्रवाई की बात कही थी. तो अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (keshav maurya angry on tandav makers) ने भी गुस्सा जाहिर किया है और मेकर्स, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने दो ट्वीट किये हैं जिसमे लिखा- तांडव बेब सिरीज़ के निर्माता निर्देशक और कलाकार समाजिक समरसता एकता को बि’गा’ड़ने हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को चो’ट पहुँचाने के अप’राधी हैं. कठो’र क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी

UP deputy CM on Tandav

यही नहीं उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा- अप’राध करके माफ़ी माँगने पर क्षमा करने वाला अपरा’ध नहीं है, तांडव वेब सिरीज़ बनाने वाले दो’षियों का इस मामले में अभिनय से नहीं चलेगा काम..हिन्दू देवी देवताओं का अप’मान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। वहीं अब उनका यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

कंगना बोलीं- इन लोगों को जेल में डालना चाहिए

वेब सीरीज विवा’द पर कंगना रनौत ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए जेल भेजने की मांग कर डाली. उन्होंने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “समस्या सिर्फ हिंदू फोबिक कॉन्टेंट की नहीं है, बल्कि यह रचनात्मक रूप से खराब है. हर लेवल पर आप’त्तिजनक है, इसलिए जानबूझकर विवा’दस्पद सीन रखे गए हैं. उन्हें न सिर्फ आपरा’धिक इरादों के लिए बल्कि दर्शकों को टॉ’र्चर करने के लिए जेल में डाल देना चाहिए.

स्वरा भस्कर बोलीं मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगा

स्वरा भास्कर ने भी इस सीरीज को लेकर हो रहे वि’वाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी और ट्वीट में लिखा, “मैं हिंदू हूं और मैं सीरीज के किसी भी दृश्य से अपमा’नित महसूस नहीं कर रही हूं. तो तांडव सीरीज को क्यों बैन करना चाहिए.”

लव जिहाद पर स्वरा का विवादित बयान

बता दें कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से राय पेश करती हुई दिखाई देती हैं. इससे पहले उन्होंने ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ को लेकर भी ट्वीट किया था. फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने के बाद भी स्वरा भास्कर सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक मुद्दों पर बेबाकी से ट्वीट करती हुई नजर आती हैं. वहीं बात करें तांडव कि तो इस सीरीज को लगातार बैन करने की मांग तेज हो रही है. इस बीच स्वरा का यह बयान सामने आया है जिसको लेकर लोग एक बार फिर उनकी आलोचना करने लगे.

Leave a Comment