सोनू सूद एक अभिनेता हैं, वो पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं- शिवसेना नेता संजय राउत

सोनू सूद एक तरफ जहां दिन रात मजदूरों की सेवा में लगे हुए हैं. वहीं अब उनके काम और इस पहल को लेकर राजनीति भी अपने चरम पर है. इस कड़ी में शिवसेना नेता संजय राउत (Shivsena leader Sanjay raut) ने सोनू सूद को लेकर श’र्मनाक टिप्पणी की है. साथ ही उनकी मुहीम पर सवाल उठाते हुए कहा कि, आखिर वह बिना किसी राजनीतिक स्पोर्ट के कैसे काम कर रहे हैं.

संजय राउत बोले-सोनू अभिनेता हैं पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं

सोनू द्वारा चलाई जा रही मुहीम को लेकर शिवसेना संजय राउत (Sanjay raut) ने मुखपत्र सामना के माध्यम से सवाल खड़े करने के साथ ही उनपर श’र्मनाक टिप्पणी भी की है. उन्होंने कहा कि ‘सोनू सूद एक अभिनेता हैं वो पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। अभिनय करना ही उनका पेशा है।’ बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी। इस दौरान राज्यपाल ने सोनू सूद द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाने के लिए उनकी तारीफ की। साथ ही राज्यपाल ने अभिनेता को मदद देने के लिए हर तरह का सहयोग देने की बात भी कही। राज्यपाल इससे पहले भी सोनू सूद के काम की तारीफ कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा सोनू के सहारे ठाकरे सरकार को बदनाम करना चाह रही है.

भाजपा ने शिवसेना नेता को दिया करारा जवाब

ऐसे में शिवसेना नेता संजय राउत (Shivsena leader Sanjay raut) द्वारा लगाए गए इन आरोपों को लेकर भाजपा ने भी उनको करा’रा जवाब दिया। दरअसल भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि, कोरोना सं’कट का’ल में इंसानियत के नाते मजदूरों को सड़क पर उतर के सहायता करने वाले सोनू सूद पर संजय राउत का बयान दुर्भा’ग्यपूर्ण है. खुद की सरकार कोरोना से निपटने में ना’काम हो गई. यह सच्चाई सोनू सूद पर आ’रोप करके छुप नहीं सकती. जिस काम की सराहना करने की आवश्यकता है उस पर भी आरोप.

Leave a Comment