सीबीआई जांच को मंजूरी दिए जाने के बाद से शिवसेना नेताओं में ख;लब’ली सी मच गई है. वह इतना परे’शान से नजर आ रहे हैं कि, उन्होंने सीबीआई (Shivsena raise Question on CBI) पर ही सवाल उठा दिए हैं.
दरसअल शिवसेना के मुखपत्र सामना के जरिये फिर उन्होंने सीबीआई और बिहार सरकार पर नि’शा’ना सा’धा है. साथ ही सीबीआई से सवाल किये कि, उन लोगों ने बिहार में अब तक कितने केस सॉल्व किये हैं.
शिवसेना ने सीबीआई पर ही उठा दिए सवाल
गौरतलब है कि, कोर्ट द्वारा सीबीआई को मंजूरी दिए जाने के बाद से महाराष्ट्र सरकार में काफी हल’चल देखने को मिल रही है. तो अब पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना के जरिये अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और आ’रोप (Shivsena Bla’me Bihar Government) लगाए हैं. महाराष्ट्र में स’त्तारू’ढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना ने कहा कि, इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच अं’तिम चरण में थी, तब उसे रोका गया और बिहार सरकार की सि’फारि’श पर सीबीआई को सौंपा गया. पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा कि यह चकि’त करने वाला है कि अदालत को मुंबई पुलिस की जांच में कुछ भी गलत नहीं मिला इसके बाद भी मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया.
संपादकीय में आगे कहा गया, ‘‘बिहार में अप’रा’ध के कई मामलों की जांच सीबीआई कर रही है. अबतक सीबीआई ने कितने वा’स्तवि’क दो’षि’यों को पकड़ा है? मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार की ‘‘छ’वि’’ ख’राब करने के लिए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौ’त मामले का राज’नीति’करण किया गया.’’
सीबीआई ही सच सामने ला सकती है क्या
यही नहीं मुंबई पुलिस की छवि ख’राब करने का आ’रोप लगाने के साथ ही संपादकीय में कहा गया कि मुंबई पुलिस (Shiv sena Stand With Mumbai Police) जांच कर रही थी कि ‘‘राजपूत ने आ’त्मह’त्या क्यों की.’’ इसमें कहा गया,‘‘ यह भ्र’म है कि केवल सीबीआई या बिहार पुलिस ही सच्चाई का पता लगा सकती है. किसी भी राज्य का कोई मामला सीबीआई अपने हाथ में ले, इसमें कोई नु’क’सान नहीं है,लेकिन यह राज्य के अधिकारों का हन’न होगा.’’
ऐसे में अब इनके बयानों और पत्र से ऐसा लग रहा है कि, इन लोगों को अब काफी समस्या हो रही है. दो महीना से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पार्टी की तरफ ऐसे ब्यान दिए जा रहे हैं.