मुंबई पुलिस और सरकार की छ’वि खराब करने के लिए सुशांत मामले का राजनी’तिकरण किया गया- शिवसेना

कोर्ट ने अपना सुप्रीम फैसला सुनाते हुए सुशांत मामले की जांच सीबीआई को दे दी. इसके बाद से ही महाराष्ट्र में सियासी हल’चल तेज हो गई है. हर कोई शिवसेना नेताओं और सरकार पर नि’शाना सा’ध रहा है. इसी बीच अब शिवसेना (Shivsena Stand with Mumbai Police) के मुखपत्र सामना के जरिये फिर उन्होंने सीबीआई और बिहार सरकार पर नि’शाना साधा है.

साथ ही मुंबई पुलिस की छवि खरा’ब करने का आ’रोप लगाया। तो आइये आपको बताते हैं पार्टी की तरफ से क्या क्या कहा गया है.

बिहार में कितने मामलों CBI ने दो’षि’यों को पकड़ा

गौरतलब है कि, कोर्ट द्वारा सीबीआई को मंजूरी दिए जाने के बाद से महाराष्ट्र सरकार में काफी हल’चल देखने को मिल रही है. तो अब पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना के जरिये अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और आ’रोप (Shivsena Bla’me Bihar Government) लगाए हैं. महाराष्ट्र में स’त्तारू’ढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना ने कहा कि, इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच अं’तिम चरण में थी, तब उसे रोका गया और बिहार सरकार की सि’फारि’श पर सीबीआई को सौंपा गया. पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा कि यह चकि’त करने वाला है कि अदालत को मुंबई पुलिस की जांच में कुछ भी गलत नहीं मिला इसके बाद भी मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया.

Sanjay raut angry over Defamation case

संपादकीय में आगे कहा गया, ‘‘बिहार में अप’रा’ध के कई मामलों की जांच सीबीआई कर रही है. अबतक सीबीआई ने कितने वा’स्तवि’क दो’षि’यों को पकड़ा है? मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार की ‘‘छवि’’ खराब करने के लिए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौ’त मामले का राज’नीति’करण किया गया.’’

‘क्या सिर्फ CBI या बिहार पुलिस सच पता लगा सकती है?’

यही नहीं मुंबई पुलिस की छवि ख’राब करने का आ’रोप लगाने के साथ ही संपादकीय में कहा गया कि मुंबई पुलिस (Shiv sena Stand With Mumbai Police) जांच कर रही थी कि ‘‘राजपूत ने आ’त्मह’त्या क्यों की.’’ इसमें कहा गया,‘‘ यह भ्र’म है कि केवल सीबीआई या बिहार पुलिस ही सच्चाई का पता लगा सकती है. किसी भी राज्य का कोई मामला सीबीआई अपने हाथ में ले, इसमें कोई नु’क’सान नहीं है,लेकिन यह राज्य के अधिकारों का हन’न होगा.’’ ऐसे में अब इनके बयानों और पत्र से ऐसा लग रहा है कि, इन लोगों को अब काफी समस्या हो रही है. दो महीना से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पार्टी की तरफ ऐसे ब्यान दिए जा रहे हैं.

Sanjay raut angry on Nitish Kumar

इस्तीफे की बात करना राज्य की गरिमा के खिलाफ है

सुशांत केस में लंबे समय तक जांच करने के बाद भी कुछ न कर पाने से मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. तो वहीं शिवसेना नेताओं की भी काफी आ’लोचना हो रही है. इसको लेकर संजय राउत (Sanjay raut) ने कहा है कि इस्तीफे की बात अगर निकलेगी तो बात दिल्ली तक जाएगी।

sanjay raut on aditya thackeray

सोशल मीडिया पर उठ रही आवाज को लेकर संजय ने मुंबई पुलिस का बचाव किया। वह कहते हैं ”महाराष्ट्र वो राज्य है जहां हमेशा कानून की व्यस्वथा है, जहां सत्य और न्याय की जीत हुई है. कितनी भी छोटी या बड़ी गल’ती हो कानून से बड़ा कोई नहीं होता, ये महाराष्ट्र सरकार की परंपरा है. सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्णय लिया है तो राजनीतिक बात करना उचित नहीं है. इस्तीफे की बात करना राज्य की गरिमा के खिलाफ है. हमारी शासन व्यवस्था हमेशा से उम्दा रही है. इस मामले में राजनीति चलती रही है, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दिया है तो अब ये बाते बंद होनी चाहिए.”

Leave a Comment