IT रे’ड: शिवसेना ने कहा- किसानों के लिए बोलने के कारण अनुराग और तापसी के घर हो रही छा’पेमा’री!

फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों के खिलाफ जारी इनकम टैक्स की कार्रवाई में कई खुलासे हुए हैं. अनुराग और तापसी से जुड़े कई दस्तावेज भी मिलने की जानकारी सामने आई है जिसमे टैक्स चो’री का खुलासा हुआ है. वहीं कुछ अन्य फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों में भारी टैक्स चो’री का खुलासा हुआ है. इधर इस एक्शन को लेकर सियासी बयानबाजी भी काफी देखने को मिल रही है. इस कड़ी में अब शिवसेना (ShivSena Support Anurag or Taapsee) ने अनुराग और तापसी के घर हो रही छा’पेमा’री को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

जाहिर है अनुराग और तापसी के खिलाफ हुई इनकम टैक्स की कार्रवाई को लेकर हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. आम लोगों के साथ ही कई फिल्म स्टार्स और राजनेता भी बोल रहे हैं. कुछ इन दोनों का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ आलोचना भी करते नजर आ रहे हैं.

अनुराग और तापसी के समर्थन में उतरी शिवसेना

शिवसेना से पहले भी कई नेता अनुराग और तापसी पर हुई कार्रवाई को सियासी बद’ला बता चुके हैं. हाल ही में तेजस्वी यादव ने कहा था कि, यह दोनों सरकार के खिलाफ बोलते हैं इसलिए एजेंसी इनके पीछे लगा दी गई.

अनुराग और तापसी के समर्थन में उतरी शिवसेना
Image Credit: Google

इस बीच अब शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिये दोनों का समर्थन किया और सरकार पर पलटवार किया। सामना के एक लेख में लिखा गया है- ‘देश की राजनीतिक तस्वीर साफ होती जा रही है, अधिक गड़’बड़ा’ती जा रही है या पेचीदा होती जा रही है? केंद्र सरकार के खिलाफ बोलना देश’द्रो’ह नहीं है, ऐसा मत सर्वोच्च न्यायालय ने रखा और उसी दौरान मोदी सरकार के खिलाफ बोलने वाले कलाकार और सिने जगत के निर्माता-निर्देशकों पर ‘इनकम टैक्स’ के छा’पे पड़ने लगे हैं। इनमें तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, विकास बहल और वितरक मधु मंटेना का नाम प्रमुख है। मुंबई-पुणे में 30 से ज्यादा ठिकानों पर छा’पे मा’रे गए। तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप खुलकर अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं।

इस कार्रवाई को लेकर शिवसेना ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सामना के संपादकीय में लिखा है, ‘तापसी और अनुराग केंद्र सरकार और उसकी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं, इसलिए उनके साथ ऐसा हो रहा है।’ साथ ही इन दोनों ने किसानों के समर्थन में कई बार खुलकर बोला है, यही कारण है कि, इनके पीछे इनकम टैक्स और अन्य एजेंसियां लगाई जा रही हैं.

370 करोड़ रुपए की टैक्स चो’री का मामला सामने आया

तापसी और अनुराग की बढ़ीं मुश्किलें
Image credit: Google

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक हुई जांच में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस यानी CBDT ने गुरुवार को बताया कि कुल 370 करोड़ रुपए की टैक्स चो’री का मामला सामने आया है। यह टैक्स चो’री शेयर ट्रांजैक्शन का अंडर वैल्यूएशन कर और फ’र्जी खर्चे दिखाकर हुई है।

बता दें कि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार सुबह 8 बजे से मुंबई, पुणे समेत कुछ अन्य शहरों में कुल 28 ठिकानों पर छा’पे मा’रे।

Leave a Comment