उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैं’गरे’प मामले को लेकर देश भर के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. तो वहीं इस घ’ट’ना को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर ह’मला’वर हो गया है और सीएम का इस्तीफा तक मांग लिया है. इस मुद्दे को लेकर अब शिवसेना (Shivsena takes on Kangana) ने एक बार फिर कंगना को घे’र लिया है. कंगना की इस मामले में चुप्पी और आवाज बुलंद न करने को लेकर शिवसेना की तरफ से नि’शा’ना सा’धा गया है.
जाहिर है पिछले काफी समय से शिवसेना और कंगना (Shivsena Vs Kangana) में जु’बा’नी जं’ग जारी है. तो वहीं अब यह जंग मुंबई से निकलकर उत्तर प्रदेश तक आ गई है और हाथरस मामले को लेकर शिवसेना नेता ने कंगना से सवाल करते हुए कहा कि, क्या अब तुम्हारे मुंह में दही जम गया है.
हाथरस मामले को लेकर शिवसेना ने कंगना पर साधा नि’शा’ना
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घ’टना को लेकर देश भर में हं’गा’मा देखने को मिल रहा है. आम लोगों से लेकर राजनेता और फिल्म स्टार्स हर कोई इस मुद्दे पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. तो वहीं अब इस मुद्दे को लेकर शिवसेना नेता प्रियंका ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को ख’री-खो’टी सुना दी है. दरअसल प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने अपने ट्वीट में कंगना का नाम लिए बिना ही इशारों-इशारों में ये बता दिया कि वो कंगना (Kangana Ranaut) के बारे में ही बात कर रही हैं.
शिवसेना और कंगना के बीच जारी जुबा’नी जं’ग अब और आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है. प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिन रात मुंबई पुलिस को को’सने के लिए जिनको Y+ सिक्युरिटी से नवाज़ा गया, जो ‘महिलाओं’ की ‘बुलंद आवाज़’ बनकर, मुख्यमंत्री और राज्य के बारे में आ’पत्ति’ज’नक बया’नबा’ज़ी कर रहीं थी. मीडिया की चहेती थी, उनके मुँह में दही जम गया है क्या? उनका कोई ट्वीट भी नहीं दिख रहा हाथरस के मुद्दे पर.’
कंगना ने हाथरस मुद्दे पर कहा था यह
आपको बता दें कि, इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि, उन्हें सीएम पर भरोसा है. कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हाथरस घ’ट’ना पर एक ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मुझे सीएम योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है. जैसे प्रियंका रेडी के आ’रो’पि’यों को गो’ली से मा’रा गया था क्योंकि उन्होंने उसे जिं’दा ज’ला दिया था. अब ऐसा ही न्याय हाथरस मामले में भी चाहिए.’
राहुल और प्रियंका ने पी’ड़ि’त परिवार से की मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने दिल्ली से हाथरस पहुंचकर पी’ड़ि’त परिवार के साथ मुलाकात की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने पी’ड़ि’ता की मां को गले लगाया और उनका दु’ख बांटने की कोशिश की. पी’ड़ि’त परिवार के घर के बाहर सुरक्षा के क’ड़े इंतज़ाम किए गए. मुलाकात के दौरान राहुल ने पी’ड़ि’त परिवार से सवाल किया कि आपको क्या लगता है आपको न्याय मिलेगा? इस पर परिवार ने कहा कि आप हमें इंसाफ दिलाइए.
मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, “हम इस दु’ख में पी’ड़ि’त परिवार के साथ हैं. सरकार इन्हें ड’रा रही है, ध’म’का रही है. इन्हें सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है. सुरक्षा देने में यूपी सरकार फे’ल रही है. इन्हें ध’म’का कर का’ग’जों पर दस्तखत करवाए गए हैं.”
कांग्रेस नेताओं ने योगी सरकार पर किया ह’म’ला
हाथरस मामले को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर ह;मला’वर है. कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद ने कहा, ”हमें किसी भी प्रकार की इजाजत नहीं है, हम पीड़िता के परिवार के मुलाकात करने जा रहे हैं. इससे ज्यादा खराब बात क्या हो सकती है कि एक परिवार को अपनी बेटी की अं’त्यो’ष्टि में शामिल नहीं होने दिया गया. ऐसे में अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी परिवार से मिलकर संवेदन जताना चाहते हैं तो क्या गलत है.”
वहीं रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “क्या न्याय को कोई रोक पाया है? क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पी’ड़ि’त परिवार से मिलने से कोई रोक सकता है? का’यर भारतीय जनता पार्टी और का’यर CM अगर यह समझते हैं कि वो पुलिस की ला’ठि’यों के साए में द’लि’त परिवार को कु’च’ल देंगे तो वो गलत समझते हैं. का’यर भाजपा हो’श में आओ, हम अ’परा’ध नहीं कर रहे.
हाथरस केस के आ’रोपि’यों को दी जाए फां’सी
हाथरस में लड़की के साथ गैं’गरे’प मामले को लेकर देश भर के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा. तो वहीं इस केस में पुलिस प्रशासन के साथ ही लोग सीएम योगी से भी सवाल कर रहे हैं. पुलिस पर तो कई गं’भी’र आरोप भी लगते नजर आ रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि, वो कल लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे। हाथरस की घ’ट’ना पर चर्चा करेंगे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह कहते हैं कि, सभी चार आ’रो’पियों को फां’सी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से द’लि’त बेटी के साथ कु’कृ’त्य किया गया उससे साबित होता है कि अभी भी सा’मं’ती मा’नसिक’ता वाले लोग हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि जिला प्रशासन का रवैया बेहद ही सं’वे’दनही’न रहा है।