शौविक को गिर’फ़्तारी के बाद कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. आपको बता दें एनसीबी ने कोर्ट से 7 दिन की रिमां’ड मांगी थी. जिसपर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए शौविक को 4 दिन की रि’मां’ड पर भेज दिया है. वहीं अब शौविक के फोन (Showik Phone Reveal Bollywood Names) और अन्य गै’जेट से चौं’काने वाला खुलासा हुआ है जिसमे कई बड़े लोगों के नाम सामने आ गए हैं.
जी हां एनसीबी की रि’मां’ड पर आने के बाद अब शौविक से कई सवाल पूछे जा रहे हैं. इसी बीच अब उसके फोन में कुछ बड़े बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Peoples Involve in Case) के लोगों के नाम भी सामने आये हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि, आगे अब इसमें क्या नया खुलासा होता है.
शोविक के फोन से बॉलीवुड हुआ बे’नका’ब
जी हां इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है जिसमे बताया जा रहा है कि, शौविक के फोन (Showik Phone Reveal Bollywood Big Names) से कुछ बड़े नाम मिले हैं. जाहिर है एनसीबी की टीम ने शौविक और रिया के फोन और गै’जेट अपने क’ब्जे में लिए हैं. अब जांच के दौरान इनमे अधिकारियों को बहुत बड़ा स’बू’त हाथ लगा है. यह सबूत अब फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों के नाम भी उजा’गर कर सजता है. रिपब्लिक टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शौविक के फोन और अन्य गै’जट में बॉलीवुड के 14 लोगों के नाम मिले हैं जो ड्र’ग मामले में शामिल हो सकते हैं.
अब एनसीबी के अधिकारियों ने अपनी जांच और तेज कर दी है. जिससे अन्य लोगों के नाम सामने आ सकें और बड़ी मछ’लि’यां जो इस केस में शामिल हैं उनके नाम का खुलासा भी हो.
शौविक ने बहन रिया को भी किया बे’नका’ब
जाहिर है एनसीबी के ए’क्श’न के बाद अब शोविक चक्रवर्ती और मिरांडा सब कुछ उ’गल रहे हैं. क्या करते थे कहां से ड्र’ग्स लाते थे. यह सभी बातें उन लोगों ने कबूल ली हैं. अधिकारियों ने जब क’ड़ी पूछताछ की तो शोविक ने बड़े खुलासे किये। टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शौविक ने यह कबूल लिया कि, वह रिया के लिए घर पर ड्र’ग्स लाता था. ऐसे में इस क’बू’लना’मे से रिया काफी प’रे’शा’न नजर आ रही है.
रिया चक्रवर्ती से भी होगी पूछताछ
जाहिर है शौविक ने जब अपनी बहन रिया का नाम ले लिया है. तो अब एनसीबी रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि, रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती से पुलिस एक साथ पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि शोविक और रिया की ड्र’ग चैट भी सामने आई थी।
जांच एजेंसी से पूछताछ में शोविक चक्रवर्ती ने कहा है कि वह ड्र’ग्स खरीदा करता था। हालांकि, वह इसे बेचा नहीं करता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक शोविक चक्रवर्ती को अभी घर नहीं भेजा जाएगा। जांच एजेंसी जल्द ही इन सभी लोगों से पूछताछ करने वाली है।
भाई की हुई गिर’फ्तारी, अब बहन की आएगी बारी
रिया और उसके भाई शोविक के व्हाट्सएप चैट में ड्र’ग सप्ला’यर से बातचीत का खुलासा होने के बाद इन दिनों की मु’श्कि’लें बढ़ गई हैं. ड्र’ग्स एं’गल की जांच कर रही ना’रको’टिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने शौविक से करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद उसको गिर’फ्तार (NCB Arrest Rhea Brother Showik) कर लिया।
वहीं अब इस का’र्र’वाई के बाद रिया की मु’श्कि’लें बढ़ना तय है. यह कहना गलत नहीं होगा कि, अगला नंबर रिया का आ सकता है.