श्रद्धा और राजकुमार की जोड़ी फिर से धमाल मचाने आ रही है. ‘स्त्री २’ फिल्म हर तरफ काफी चर्चा में बनी है. इसे देखने के लिए दर्शक भी काफी बेताब हैं. इस बीच अब सेंसर बोर्ड से भी फिल्म को पास कर दिया गया है. फिल्म को UA सर्टिफैक्ट मिला है यानी बच्चे भी फिल्म देख सकते हैं. वहीं फिल्म कितने घंटे की आपको आगे बताते हैं.
स्त्री २ देखने के लिए थिएटर में कितने घंटे बैठना होगा?
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी ‘स्त्री २’ 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का क्रेज काफी बना हुआ है. इसके गानों ने तो धमाल मचा रखा है. इस बीच अब सेंसर बोर्ड से भी फिल्म को पास कर दिया गया है. UA सर्टिफिकेट के साथ फिल्म पास की गई है. साथ ही फिल्म (Stree 2 Run Time And Censor Certificate) के रन टाइम की बात करने तो यह करीब 2 घंटे 30 मिनट की है.
#Xclusiv… ‘STREE 2’ RUN TIME… #Stree2SarkateKaAatank certified ‘UA’ by #CBFC on 8 Aug 2024. Duration: 149.29 min:sec [2 hours, 29 min, 29 sec]. #Stree2 #India
⭐ Theatrical release date: 15 Aug 2024.#ShraddhaKapoor #RajkummarRao #PankajTripathi #AparshaktiKhurana… pic.twitter.com/eydwUAWcKp
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 9, 2024
फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेकक बनर्जी समेत कुछ अन्य दिग्गज एक्टर्स नजर आएंगे. फिल्म के रिलीज पर दो और बड़ी फिल्म आमने हैं. इसमें एक जॉन अब्राहम की Vedaa है तो दूसरी अक्षय, फरदीन, तापसी और वाणी की Khel Khel Mein भी है. इन दिनों में सबसे ज्यादा क्रेज Stree 2 का ही है. अब देखना होगा इस फिल्म की ओपनिंग कितने करोड़ से होती है. तो वहीं अन्य फिल्मों को कितना प्यार मिलता है.