अपनी मिमिक्री और धांसू अंदाज से सबको लोटपोट कर देने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का नाम काफी चर्चा में आ गया है. वैसे तो वो अब तक पीएम मोदी की मिमिक्री के लिए मशहूर हैं, लेकिन अब उन्होंने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. इस एलान के बाद उनका नाम देश भर में छा गया क्योंकि उन्होंने कहीं और से नहीं बल्कि पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया है. आइये बतात हैं श्याम न क्या बताया.
श्याम रंगीला बोले- मेरे पास इलेक्टोरल बांड नहीं, लेकिन मैं आ रहा हूँ
जी हां मिमिक्री आर्टिस्ट और मशहूर कॉमेडियन जोकि राजस्थान से आते हैं, उनका नाम अब ख़बरों में हर तरफ छाया हुआ है. श्याम रंगीला वैसे तो पीएम मोदी की मिमिक्री करके सबको एंटरटेन करते हैं और अपने जबरदस्त सटायर वाले अंदाज के लिए मशहूर हैं. इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं.
हर तरफ सियासी पारा बढ़ा हुआ है, तो उधर अब श्याम ने भी इस तापमान को और बढ़ा दिया. उन्होंने ढाई मिनट का वीडियो शेयर कर कहा- वाराणसी वालों में आ रहा हूँ. श्याम वीडियो में कह रहे- हैं आज कल जो हो रहा है, पहले सूरत और फिर इंदौर में.. उससे मुझे लग रहा है कहीं वाराणसी में भी ऐसा न हो और कोई अपना नामांकन वापस ले ले.
वाराणसी मैं आ रहा हूँ…#ShyamRangeelaForVaranasi pic.twitter.com/8BOFx4nnjn
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 1, 2024
इसलिए मैं आ रहा हूँ और परचा भरने में मेरा साथ दीजिये, यही नहीं वह कहते हैं- अब मेरे पास क्कोई इलेक्टोरल बांड तो है नहीं. इसलिए आप सब मेरा साथ दीजियेगा, मुझे पैसे, धन, स्पोर्ट सबकी जरूरर पड़ेगी. क्योंकि मुझे तो चुनाव की प्रक्रिया कुछ पता नहीं है. ऐसे में मुझे वाराणसी वालों आप सबका साथ चाहिए, मन एक कड़ियाँ हूँ, लेकिन अब सेवा करने आ रहा हूँ.