सियासत में दिलचस्पी रखने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला अक्सर अपने ट्वीट से चर्चा में आ जाते हैं. वह सामाजिक मुद्दों के साथ ही राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर बोलते हैं. अब उन्होंने कपिल सिब्बल को लेकर तंज कसा है जो चर्चा में बना हुआ है. दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ समाजवादी ज्वाइन कर ली है. वह आजम खान का केस भी देख रहे हैं.
ऐसे में अब कपिल सिब्बल के कांग्रेस छोड़ समाजवादी में जाने पर सियासी हल’चल तेज हो गई है. हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा है.
इसी कड़ी में अब कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने भी कपिल सिब्बल के बहाने कांग्रेस पर तंज कसा है. हालांकि कॉमेड्यन श्याम ने कांग्रेस का नाम नहीं लिया, बस उन्होंने इशारो इशारों में बात कही है.
बता दें कि, कपिल सिब्बल ने समाजवादी ज्वाइन करने के बाद राजयसभा के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया.
इसके बाद सिब्बल ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वे 16 मई को ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. सिब्बल अभी UP से कांग्रेस कोटे से सांसद हैं.
लेकिन इस बार UP में पार्टी के पास इतने ही विधायक नहीं हैं, जो उन्हें फिर से राज्यसभा भेज सकें। लिहाजा, सिब्बल के फ्यूचर को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, अब समाजवादी पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल कर उन्होंने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया.
खबरों की माने तो, जब कांग्रेस में सिब्बल के टिकट पर सस्पेंस बरकरार था, उस वक्त 3 बड़ी विपक्षी पार्टियां उन्हें अपने कोटे से राज्यसभा भेजने को तैयार थीं. उत्तर प्रदेश से सपा, बिहार से राजद और झारखंड से झामुमो सिब्बल को राज्यसभा भेजने का मन बना चुकी थीं. हालांकि, सिब्बल ने अखिलेश के साथ जाने का मन बनाया.
इसपर कॉमेडियन श्याम ने ट्वीट पर लिखा- जहाज तेजी से डूब रहा है.. अब लोग जहाज से छलांग लगाकर दूसरे जहाजों पर जा रहे, अब लोग श्याम की इस पोस्ट पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक तरफ तो लोग इसको कपिल सिब्बल के कांग्रेस छोड़ने के साथ जोड़कर देख रहे. तो दूसरी तरफ कई लोग श्याम पर ही तंज कस रहे हैं.
बता दें कि, श्याम ने भी हाल में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर अपना सियासी सर शुरू किया था. इसके बाद से वह वह लगातार इशारों इशारों तंज कस्ते नजर आते हैं. इसी बात को लेकर एक यूजर ने आप नेता और कॉमेड्यन की पोस्ट को उत्तराखंड से जोड़कर उनपर तंज कसा. वहीं कई अन्य लोग भी इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि कपिल सिब्बल, कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक, 23 असंतुष्ट नेताओं के समूह के “जी-23” का हिस्सा थे. जिन्होंने पार्टी के नेतृत्व और संगठन को पूरी तरह से बदलने का आह्वान किया था.
वह हाल के हफ्तों में गांधी परिवार के नेतृत्व की आलोचना के बारे में भी मुखर रहे थे. उनके इस्तीफे को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि कपिल सिब्बल बड़े नेता रहे हैं. इसलिए एक सीट से वे राज्यसभा जाएंगे.