बड़ी खबर: सिद्धार्थ पिठानि और दीपेश सरकारी ग’वाह बनने को तैयार! रिया का ब’चना अब मु’शि’कल..

सुशांत मामले में मुख्य आ’रोपी रिया से पहली बार कल यानी शुक्रवार को सीबीआई ने पूछताछ की. करीब 10 घं’टे की लंबी पूछताछ (CBI Interrogate Rhea) की है जिसमे उन्होंने हर उस सवाल का जवाब मांगा जो काफी अहम था. लंबी पूछताछ के बाद जब रिया अपने घर की ओर निकली तो वह काफी सह’मी और निरा’श नजर आ रही थी. वहीं अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, रिया के खिलाफ पिठानि और दीपेश (Siddharth or Deepesh) सरकारी गवाह बनने को तैयार हैं.

रिया के खिलाफ सब कुछ बोलने को तैयार हुए पिठानि और दीपेश

आपको बता दें कि, सीबीआई पिछले 7 दिनों से लगातार नीरज, पिठानि और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. इस दौरान इन लोगों ने कई खुलासे भी किये हैं. तो वहीं अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि, दीपेश और दीपेश (Siddharth Or Deepesh Reveal About Rhea) अब सरकारी गवा’ह बनने को तैयार हैं. ऐसे में अब तो रिया की मु’श्कि’लें बढ़ना तय है.

जो पिठानि सुशांत के घर में रह रहा था और रिया के भी काफी क्लो’ज था. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों अब रिया की सारी सच्चाई (Siddharth or Deepesh Ready To Reveal About Rhea) अधिकारियों को बताने को तैयार हो गया है. अब जब दोनों कोर्ट के सामने रिया की सच्चाई बताएंगे तो फिर रिया कैसे झू’ठ बोलेगी और अब बचाव में क्या कहेगी यह देखना होगा।

दोनों ने सीबीआई से की रिक्वेस्ट

जाहिर है पिठानि से सीबीआई लगातार पूछ्ताछ कर रही है और उसकी बातों में हर बार बदलाव देखने को मिला। सुशांत सिंह राजपूत केस में सिद्धार्थ प‍िठानी और दीपेश सावंत सरकारी ग’वा’ह बनने के लिए तैयार हो गए हैं। सिद्धार्थ और दीपेश दोनों ने सीबीआई से रि’क्‍’वे’स्‍ट की है कि वो सरकारी ग’वा’ह बनना चाहते हैं। सिद्धार्थ और दीपेश वहीं शख्स हैं जो 8-14 जून तक सुशांत के साथ उनके घर में ही थे।

सिद्धार्थ को गेस्ट हाउस से निकालकर हेडक्वार्टर ले गई सीबीआई

सीबीआई की टीम शुक्रवार को सुबह से ही सिद्धार्थ प‍िठानी से पूछताछ कर रही है। बीच में सीबीआई सिद्धार्थ को डीआरडीओ गेस्ट हाउस से निकालकर मुंबई स्‍थ‍ित अपने हेडक्‍वार्टर ले गई। बताया जाता है कि डीआरडीओ गेस्टहाउस में कमरों की संख्‍या कम है, इसलिए टीम सिद्धार्थ पिठानी से अलग से पूछताछ की।

अ’ज्ञा’त लोगों से भी हुई पूछताछ

यह भी सामने आया है कि सीबीआई हेडक्‍वार्टर में पहले से ही 3-4 अज्ञात लोगों से पूछताछ हुई। समझा जाता है कि दीपेश सावंत भी हे’डक्‍वा’र्टर में मौजूद हैं। हालांकि, सीबीआई दोनों को सरकारी गवा’ह बनाने के लिए बकायदा कागजी तैयारी करेगी और उसके बाद ही मामला आगे बढ़ेगा।

Leave a Comment