साल 2019 में कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी में किला फतह करने के बाद से स्मृति ईरानी का हौसले बुलंद हैं. वह मोदी सरकार के उन दिग्गज नेताओं में से एक हैं जो कांग्रेस पर करा’रा वा’र करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. इस कड़ी में स्मृति ईरानी (Smriti Irani Takes on Congress) आज अमेठी पहुंची जहां पर उन्होंने कई विकास योजनाओं का लोकार्पण किया।
इसके बाद उन्होंने कांग्रेस को खुली चेतावनी दी और कहा कि, आप लोग नहीं सुधरे तो अगली बार हम रायबरेली की सीट भी ले लेंगे। वहीं अब ईरानी का यह बयान काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और हर कोई इसपर चर्चा कर रहा है.
अगली बार हम रायबरेली की सीट भी ले लेंगे
जी हां आज केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani Takes on Congress) ने अमेठी पहुंची थीं. यहां पर जवाहर नवोदय विद्यालय मैदान में आयोजित विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में कांग्रेस पर किसानों की जमीन ह’ड़’पने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गरीब किसानों तक कांग्रेस के सांसदों ने पैसा नहीं पहुंचने दिया। यदि हमारे कार्यकर्ताओं को प्र’ता’ड़ित किया गया तो 2024 में हम रायबरेली भी ले लेंगे।
स्मृति ईरानी ने कहा कि राजनीति में तमाम लोग जनप्रतिनिधि बनते हैं। मेरा सौभाग्य है कि मुझे बहन बनने का अवसर मिला। अमेठी में कमल खिलाने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने सं’घ’र्ष किया। उन्हें अप’मा’नित किया गया। उन्होंने ज’हर का घूं’ट पिया। मैंने अमेठी में गांधी परिवार को चुनौ’ती दी। कांग्रेस के पुरुष कार्यकर्ताओं ने मुझे गा’लि’यां दी।
वीडियो सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/AHindinews/status/1342800125698080769
अमेठी के लोगों को दी करोड़ों रुपये की सौगात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ 79.45 करोड़ की परियाजोनाओं की सौगात दी। स्मृति ने कहा कि मैंने पिपरी के लोगों से बांध का वादा किया था। मैंने उसे पूरा किया। कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज के नाम पर जमीन ह’ड़’प ली। भाजपा सरकार ने मेडिकल कालेज और ट्रामा सेंटर बनवाया।
स्मृति ईरानी 25 दिसंबर की सुबह दिल्ली से विमान से लखनऊ पहुंची। वहां से वह सड़क मार्ग से अमेठी के सिंहपुर पहुंची, जहां कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उसके बाद लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शिष्टाचार भेंट की। रविवार को सलोन विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को ग्रामीणों के साथ सुनेंगी। इसके साथ ही वह कई और कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
अखिलेश और राहुल को रबी और खरीफ में अंतर तक नहीं पता- डिप्टी सीएम
स्मृति इतनी के साथ ही उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम भी मौजूद थे, उन्होंने भी राहुल और अखिलेश पर जमकर हम’ला बोला. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अमेठी की जनता ने बहुत बड़ा काम किया है। उनका सौभाग्य है कि उन्हें ऐसी सांसद मिली। पिछले सांसद ने अपने कार्यकाल में एक पत्र नहीं लिखा। जबकि स्मृति ने सांसद न होते हुए भी सबसे अधिक पत्र लिखे। राहुल गांधी और अखिलेश यादव रबी और खरीफ का अंतर नहीं बता सकते।
इन लोगों ने पाली बाजार का पुल नहीं बनवाया। जबकि एक-दूसरे के समर्थन से सरकार चलाते रहे। दिल्ली से चले पैसे से दला’ल मजबूत होते थे। हमारी सरकार ने सड़कों को मजबूत किया। मैं पहले भी अमेठी आता था तब यहां दु’र्द’शा थी। आज गांवों में बिजली मिल रही है। आज सड़कों में गड्ढे खोजने पड़ रहे हैं।