राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब 100 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन आख़िरकार समाप्त हो गया है. दिल्ली पुलिस ने आज धरना स्थल को खाली करवा दिया और इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. वहीं अब शाहीन बाग (Shaheen bagh protesters) से प्रदर्शनकारियों को हटाए जाने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया (Social media reaction) पर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इस दौरना कई मेम्स और पोस्ट वायरल हो रहे हैं और लोग ख़ुशी जता रहे हैं.
कोरोना वायरा के बढ़ते प्रभाव के बीच आज दिल्ली पुलिस द्वारा शाहीन बाग (shaheen bagh protesters) को खाली करवा दिया गया है. इस खबर के सामने आते ही हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है.
वहीं सोशल मीडिया पर #ShaheenBaghEmpty ट्रेंड करने लगा और हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इसमें एक यूजर ने एक मजेदार फोटो शेयर करते हुए लिखा- शाहीन बाग खाली होने के बाद अब लिबरल और विरोधियों का हाल कुछ ऐसा होगा।
यही नहीं सोशल मीडिया (social media reaction) पर अब तक हजारों लोग इस मुद्दे को लेकर कई पोस्ट शेयर कर चुके हैं और खुशी जता रहे हैं. साथ ही लोग CAA विरोधियों और कानून का विरोध करने वालों पर भी निशाना साध रहे हैं.
एक तरफ जहां कुछ लोग विरोधियों पर तंज कस रहे हैं और मेमस शेयर कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ कुछ लोग कह रहे हैं कि, प्रदर्शन ख़त्म करवाया है, जज्बा नहीं. यानी कई लोग दिल्ली पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई का विरोध भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-प्रदर्शन खत्म करवा लिया, लेकिन जज्बा जारी है.. अब घरों की बालकनियों से प्रदर्शन करेंगे।