इधर विकास का हुआ एन्का’उंटर.. उधर फ़िल्म की तैयारी हुई शुरू! लोग बोले- बढियां थ्रिलर बनेगी..

उज्जैन में हिरा’सत और उसके बाद कानपुर में ए’न्का’उंटर। इस तरह से अप’राधी विकास दुबे की कहानी का अं’त हुआ और आखिरकार श’हीद पुलिस कर्मियों के परिवार वालों को सांत्वना और ख़ुशी मिली. विकास का के खा’त्मे की कहानी भी बिलकुल फ़िल्मी अंदाज में हुई है. ऐसे में अब सोशल मीडिया इसपर एक फ़िल्म (Film on vikas dubey) बनाने की मांग भी उठाने लगे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि, थ्रि’लर बहुत बढियां बनेगी। यही नहीं लोगों ने नाम भी सुझाएं हैं.

गैं’ग्स और वासेपुर के बाद अब बनेगी गैं’ग्स और कानपुर

जी हां कु’ख्यात अप’राधी विकास दुबे (Kanpur wala Vikas dubey) की कहानी का आख़िरकार आज अं’त हो गया. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मेम्स की बाढ़ सी आ गई है. एक तरफ लोग विकास वाले डायलॉग को लेकर मजेदार मेमस शेयर कर रहे हैं. तो वहीं कुछ कई लोग अब इस अ’पराधी पर एक क्रा’इम थ्रि’लर फिल्म (Film On Vikas Dubey) को देखने में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसी बीच यूजर ने फिल्म का नाम भी सुझाते हुए लिखा- गैं’ग्स और वासेपुर के बाद अब गैं’ग्स और चौबेपुर या कानपुर बनाई जा सकती है.

मैं योगी आदित्यनाथ गोरखपुर वाला

विकास के एन्का’उंटर के बाद हर कोई प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करता नजर आ रहा है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर लोग सीएम योगी को धन्यवाद दे रहे हैं. एक यूजर ने ‘मैं विकास दुबे हूं..कानपुर वाला…..इसकी तर्ज पर सीएम योगी की तस्वीर शेयर कर लिखा- मैं योगी आदित्यनाथ..गोरखपुर वाला.. वहीं अब यह फ़िल्मी अंदाज वाला डायलॉग हर तरफ चर्चा में बना हुआ है.

Leave a Comment