स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2019 संपन्न हो गए हैं और इसके साथ ही लोग जश्न मना रहे हैं. वहीं एक दूसरी तरफ कुछ लोग रणवीर को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिए जाने पर भङ्के हुए नजर आ रहे हैं और ऋतिक को इस साल बेस्ट एक्टर का अवार्ड ने दिए जाने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. ऋतिक को बेस्ट एक्टर (hrithik best actor) का अवार्ड न दिए जाने पर लोग काफी निराश हैं और दुःख जाहिर किया है. साथ ही अवार्ड पर से भरोसा उठ जाने की बात कही है.
ऋतिक को बेस्ट एक्टर नहीं मिलने पर लोग हुए निराश
सोशल मीडया पर लोग एक तरफ कुछ स्टार्स को अवार्ड मिलने पर ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ ऋतिक को बेस्ट एक्टर का अवार्ड (Hrithik best actor) न दिए जाने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. रिफ़ाज़ अहमद नाम के यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा ‘रणवीर ने ऋतिक की एक्टिंग का आधा हिस्सा भी नहीं किया है. लेकिन अवार्ड दिया गया, इसलिए आज लोगों का अवार्ड्स पर से भरोसा उठ गया है.”
वहीं एक अन्य यूजर ने ऋतिक को अवार्ड न मिलने पर दुःख जताया है और कहा-इस बात से मुझे बहुत दुःख पहुंचा है. ऋतिक सर आप ग्रेट हो. स्टार स्क्रीन के इस अवार्ड से हम बहुत निराश हुए हैं.
ऋतिक को फिल्म ‘सुपर 30’ के लिए अवार्ड न मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग काफी दुखी नजर आ रहे हैं और अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं.
सुपर 30 को नहीं मिले अवार्ड तो लोगों ने उठाए सवाल
स्टार स्क्रीन अवार्ड 2019 के लिए जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा अवार्ड हासिल किए वो है ‘गली बॉय’. बस फिर क्या था इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर ऋतिक के फैंस भड़क उठे और उन्होंने अवार्ड पर से भरोसा उठ जाने की बात कही. यूजर्स का कहना है कि, एक बार फिर अवार्ड फंक्शन में पर्शियलटी देखने को मिली है और ‘सुपर 30’ को इग्नोर कर गली बॉय जैसी फिल्म को नॉमिनेट किया गया.
राज नाम के एक यूजर ने कहा-अगर गली बॉय को अच्छी फिल्म बताया गया है तो सुपर 30 को तो इस फंक्शन में सभी अवार्ड नाम किये जाने चाहिए। हर कोई ऋतिक को फिल्म ‘सुपर 30’ के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड दिए जाने की बात कह रहा है. ऐसे में अब देखना होगा कि, क्या इस विवाद को लेकर किसी सेलिब्रेटी की इसपर प्रतिक्रिया देखने को मिलती है या नहीं।