देश में लॉक डाउन की अवधि जारी है। इसी बीच एक बार फिर दूरदर्शन (Doordarshan) पर रामायण (Ramayana) और महाभारत जैसे सीरियल का प्रसारण भी शुरू हो गया है. वहीं यह सीरियल अब लोगों को इतना भा रहा है कि, दूरदर्शन की टीआरपी नंबर 1 आ गई. तो वहीं सीरियल देखने के साथ ही अब सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों ने राम मंदिर के साथ ही सीता माता मंदिर (Sita mata Mandir) बनवाने की मांग कर रहे हैं.
रामायण सीरियल देखने के लोगों ने की सीता मंदिर बनवाने की मांग
गौरतलब है कि, लॉक डाउन की अवधि के बीच एक बार फिर से रामायण सीरियल (Ramayana Serial) का प्रसारण शुरू हुआ. लॉक डाउन की वजह से हर कोई अपने घरों में है और इसका जबरदस्त लाभ दूरदर्शन को हुआ है. रामायण और महाभारत के प्रसारण के साथ ही इस वक्त दूरदर्शन नंबर 1 चैनल बन गया है.
इसी बीच अब कई लोगों ने ऐसी मांग की है कि राम मंदिर के साथ सीता मां का मंदिर भी बनना चाहिए. लेकिन इसमें कुछ लोगों ने सीता मां के जन्म स्थल को लेकर उस जगह के बारे में पूछना शुरू किया कि अगर मां सीता का मंदिर (Sita Mata Temple) बने तो कहां बने. ऐसे में एक तरफ लोग जहां सीता माता का मंदिर बनवाने की मांग कर रहे हैं. तो वहीं यह भी चर्चा हो रही है कि, मंदिर बनेगा तो आखिर कहां बनेगा।
सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे पर काफी चर्चा कर रहे हैं. हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहा है. इसके बाद बहुत से लोगों ने सीता मां को नेपाल का बताकर पोस्ट करनी शुरू कर दी. इसके जवाब में ट्विटर पर #सीता_भारतीय ट्रेंड चला. इसमें लोगों ने मां सीता के मिथिला के होने और उनके समाधि स्थल पर मंदिर (Sita mata Mandir) बनाने के लिए हुंकार भरते दिखे.